Advertisement
कोर्ट का जुरमाना है 540, आप दे दें… सौ… !
रांची : रांची की ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन के नाम पर कैसे वसूली करती है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को दिन के करीब पौने पांच बजे मेन राेड के पास कर्बला चौक पर दिखा. जैसे ही एक कार रतन सिनेमा हॉल (मेन रोड) की अोर से आकर कर्बला चौक से दायीं अोर मुड़ी, […]
रांची : रांची की ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन के नाम पर कैसे वसूली करती है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को दिन के करीब पौने पांच बजे मेन राेड के पास कर्बला चौक पर दिखा.
जैसे ही एक कार रतन सिनेमा हॉल (मेन रोड) की अोर से आकर कर्बला चौक से दायीं अोर मुड़ी, ट्रैफिक सिपाही ने दौड़ कर गाड़ी रोकवा दी. कहा नियम का उल्लंघन हुआ है. रोकिए- गाड़ी किनारे कीजिए, फाइन लगेगा. फिर चलान निकाला, नंबर नोट करने के लिए. पर चलान में नंबर दर्ज नहीं किया और बार्गेन करने लगा.
कार चालक से कहा कि चौक के पहले से मुड़ गये हैं, नियम टूटा है, 540 रुपये फाइन लगेगा. हाइकोर्ट का आदेश है 540 रुपये लगेगा. कुछ देर तक झंझट हाेने के बाद कार चालक ने जैसे ही सौ रुपये निकाले, ट्रैफिक सिपाही मान गया. झट रुपया पकड़ा और चल दिया. यह पूरा प्रकरण कार चालक के मोबाइल में रिकॉर्ड भी हाेता रहा. यह देख ट्रैफिक सिपाही सिर्फ यह कहता रहा कि कैमरा नीचे कीजिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement