Advertisement
फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब रांची की टीम को
सिकिदरी : सिकिदिरी में आयोजित सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची ने जीत लिया है़ फाइनल में उसने झारखंड ज्योति क्लब चुटू को 1-0 से हराया़ विजेता टीम को मुख्य अथिति पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने, जबकि उपविजेता टीम को सांसद रामटहल चौधरी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया़ विजेता टीम को 31000 व ट्रॉफी […]
सिकिदरी : सिकिदिरी में आयोजित सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची ने जीत लिया है़ फाइनल में उसने झारखंड ज्योति क्लब चुटू को 1-0 से हराया़ विजेता टीम को मुख्य अथिति पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने, जबकि उपविजेता टीम को सांसद रामटहल चौधरी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया़ विजेता टीम को 31000 व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21000 व ट्रॉफी दिये गये़
मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है़ जरूरत है, तो उन्हें मंच प्रदान करने की़ सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है़ यहीं से वे राज्य व देश स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैंविधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती है.
मौके पर डाॅ देवशरण भगत, ब्रह्मदेव महतो, हसन अंसारी, रणधीर चौधरी, अनिल कुमार महतो, सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर व थाना प्रभारी लक्षण सिंह ने भी अपने विचार रखे़ मैन ऑफ द मैच प्रदीप कुजूर, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आलोक बा को दिया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजेश पहान, प्रकाश कुमार, नरेश महतो, बलराम साहू, शिवधर रजवार व शिबू महतो सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement