रांची: राज्य में हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रिम्स के ओपीडी में हर महीने पांच सौ से ज्यादा मरीजों में हाइपरटेंशन के लक्षण पाये जाते हैं. रिम्स के मेडिसिन ओपीडी के आंकड़ों के अनुसार हर दिन छह नये मरीज हाइपरटेंशन के मिलते हैं. इसे अज्ञात मौत का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. हालांकि नियमित व्यायाम, प्रचुर मात्र में हरी-सब्जी एवं फल के सेवन से इस बीमारी के होने की संभावना कम होती है.
साइंस भी नहीं खोज पाया कारण
मेडिकल साइंस भी इस बीमारी के कारणों का पता नहीं लगा पाया है. यह बीमारी किस कारण से होती है, इस पर अभी भी रिसर्च चल रहा है. भारत में जितनी भी अज्ञात मौतें होती है, उसमें 90 प्रतिशत मरीजों हाइपरटेंशन के होते हैं. यह अनुमान लगाया जाता है कि हाइपरटेंशन वंशानुगत बीमारी है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि कोशिकाओं में अंतर आना भी इसका एक कारण है.
बीपी का निर्धारित मानक
एक सामान्य मरीज का ब्लड प्रेशर 120/80 निर्धारित है, लेकिन 140/90 से ज्यादा ब्लड प्रेशर खतरनाक माना जाता है. डायबिटीज के मरीजों में यह लेबल 125/ 85 से ज्यादा नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनमें इस बीमारी के कुप्रभाव के होने की संभावना अधिक होती है.