रांची: 33 केवी लाइन का हरमू सब स्टेशन ओवर लोडेड हो गया है. इस कारण इसमें हमेशा खराबी आ रही है.
लोड कंट्रोल करने के लिए प्रत्येक दिन घंटों बिजली कटौती की जा रही है, जिससे हजारों लोग परेशान हैं. शाम छह से रात दस बजे तक लोड 380 एम्पीयर तक पहुंच जा रहा है, जिसे कम करने के लिए बिजली काटनी पड़ रही है.
इस सब स्टेशन से दो सब स्टेशनों का लोड है, जो खराबी आने की प्रमुख वजह है. बिजली बोर्ड की उदासीनता के कारण लोग प्रतिदिन बिजली संकट ङोल रहे हैं.
शाम में करनी पड़ रही है लोड शेडिंगतीन से चार माह के अंदर सेवा सदन के लिए नयी लाइन बन जायेगी. इसके बाद अधिकतर समस्याएं समाप्त हो जायेंगी. अन्य जो भी समस्याएं हैं, जल्द ही दूर कर ली जायेंगी.डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता, रांची सेंट्रल