कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों के बीच 300 कंबलों का वितरण किया गया. कंबल पाकर वृद्धों ने कहा कि ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण के इस काम की जितनी भी सराहना की जाये, कम है. मौके पर रामरतन सर्राफ, सुनीता चौधरी, संतोष, विद्या अग्रवाल, डीके सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सोमवार को कंबल वितरण का यह कार्यक्रम कांके ब्लॉक में किया जायेगा.
Advertisement
प्रभात खबर, वनवासी कल्याण केंद्र, सेवा भारती व रांची सेनेटरीवियर मर्चेंट एसोसिएशन ने की पहल, अनगड़ा व पिठोरिया में गरीबों के बीच बंटे कंबल
रांची/पिठोरिया: प्रभात खबर, वनवासी कल्याण केंद्र व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अनगड़ा ब्लॉक के जुरीटोला, पहाड़सिंह, सत्ताडीह व जरवाडीह गांव में शिविर लगा कर कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों के बीच 300 कंबलों का वितरण किया गया. कंबल पाकर वृद्धों ने कहा कि ठंड के इस मौसम […]
रांची/पिठोरिया: प्रभात खबर, वनवासी कल्याण केंद्र व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अनगड़ा ब्लॉक के जुरीटोला, पहाड़सिंह, सत्ताडीह व जरवाडीह गांव में शिविर लगा कर कंबल का वितरण किया गया.
उधर, पिठोरिया के गागी सरना मैदान में रविवार को रांची सेनेटरीवियर मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से कंबल वितरण किया गया. मौके पर गागी, चामगुरू और खटंगा गांव के 502 दीन व असहाय लोगों के बीच एसोसिएशन के अध्यक्ष बीपी भुवालका, सचिव ओपी सर्राफ, निदेशक ललित केडिया ने कंबल बांटे. वृद्ध कंबल पाकर बहुत खुश थे. मौके पर बीपी भुवालका ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा से गरीबों की सहायता करता आ रहा है. वहीं निदेशक ललित केडिया ने कहा कि गांव वालों के सुख-दुख में हमलोग आगे भी शामिल रहेंगे. मौके पर पार्षद अनिल टाइगर, हर्ष खंडेलवाल, शीतल ओहदार, आदित्य भुवालका, आदित्य सर्राफ, संजय शर्मा, अरविंद जालान, निकेत राजगढ़िया, अनीश सर्राफ, आशीष सर्राफ, सज्जन सर्राफ मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement