रांची: पंडरा बाजार समिति के 27 दुकानदारों का धंधा पिछले डेढ़ माह से ठप है. मेयर व नगर निकाय चुनाव के दौरान यहां मतपेटियां रखने के लिए चुनाव से 10 दिन पहले से 27 दुकानों को खाली कराया गया था. अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. मेयर चुनाव का पेंच अभी भी फंसे रहने के कारण दुकानदारों को दुकान अब तक हैंड ओवर नहीं किया गया है. मार्च के अंतिम सप्ताह से ही दुकानें खाली करा ली गयी थीं. ऐसी स्थिति में दुकानदार काफी परेशान हैं.
कारोबार का नुकसान
जिन दुकानों में मतपेटियां रखी गयी हैं, वहां मुख्य रूप से आलू-प्याज, खाद्यान्न, तेल व कंपनियों के सीएंडएफ के गोदाम हैं. पिछले डेढ़ माह से दुकानें बंद होने के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक बार नोटिस मिलने के तीन दिन के भीतर ही दुकान खाली करनी होती है. इसी दौरान उन्हें परेशानी उठानी पड़की है.
अपना स्टॉक, गल्ला, मंदिर आदि को हस्तांतरित करना होता है. इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं होती है. माल को इधर-उधर करने एक तो अतिरिक्त भाड़ा व लेबर चार्ज लग जाता है. एक बार ग्राहक दूसरी दुकान पकड़ ले, तो फिर से वापस नहीं आते हैं.