रांची. नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण दो जनवरी को किया जायेगा़ शिक्षकों की नियुक्ति को बुधवार को जिला स्थापना समिति की स्वीकृति मिल गयी़ जिला स्थापना समिति की स्वीकृति के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी शुरू कर दी है़.
जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि दो जनवरी को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा़ रांची में कक्षा एक से पांच में 572 व छह से आठ में 272 शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिया जायेगा़ दोनों कोटि मिलाकर रांची में 844 शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित किये गये है़ं.
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र झारखंड शिक्षा परियोजना जिला कार्यालय जैप डोरंडा में 10.30 बजे से दिया जायेगा़ कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित 78 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का दावा रद्द कर दिया गया है़ ये सभी शिक्षक पद पर कार्यरत थे़ जिला बदलने के लिए इन्होंने फिर से आवेदन जमा किया था़