रास्ते में व शादी की बात करता रहा. जब उसने शादी का विरोध किया, तब अमित श्रीवास्तव उर्फ आनंद भूषण ने पिठोरिया घाटी में चाकू से उस पर हमला कर दिया. उसने कहा कि तुम्हें मार कर पतरातू डैम में फेंक देंगे़ ज्ञात हो कि सोमवार को युवती की गर्दन पर वार करने के बाद रिम्स पहुंचे युवक ने रिम्स के तीसरे तल्ले से कूद कर आत्महत्या कर ली थी.
Advertisement
पिठोरिया घटना: घायल युवती ने रिम्स में पुलिस को दिया बयान, कहा शादी से इनकार करने पर अमित ने चलाया था चाकू
रांची : पिठोरिया घाटी में प्रेमी द्वारा प्रेमिका पर चाकू से हमला किये जाने के मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है. रिम्स के इएनटी वार्ड में भरती घायल युवती का मंगलवार को पिठोरिया पुलिस ने बयान लिया़ अपने बयान में युवती ने कहा कि अमित ने अपनी मम्मी से मिलवाने के बहाने […]
रांची : पिठोरिया घाटी में प्रेमी द्वारा प्रेमिका पर चाकू से हमला किये जाने के मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है. रिम्स के इएनटी वार्ड में भरती घायल युवती का मंगलवार को पिठोरिया पुलिस ने बयान लिया़ अपने बयान में युवती ने कहा कि अमित ने अपनी मम्मी से मिलवाने के बहाने उसे ऑफिस से बुलाया. कार में बैठाने के बाद वह पेट्रोल भराने पहले कचहरी के पास पहुंचा. उसके बाद कांके रोड होते हुए पिठोरिया की ओर ले गया.
अमित ने ही एंबुलेंस को फोन कर बुलाया
युवती के अनुसार घायल होने के बाद जब मैंने उससे कहा कि मुझे बचा लो, डॉक्टर के पास ले चलो़ मैं तुझे बचा लूंगी, तब वह उसने ही एंबुलेंस को फाेन किया़ पिठोरिया चौक के पास एंबुलेंस आया, जिससे उसे सेवा सदन ले जाया गया. वहां से सदर लाया गया. युवती के अनुसार अमित भी उसके साथ आया़ उसने ही उसकी मां को फोन कर रिम्स बुलाया था़ युवती ने अपने बयान में कहा कि अमित और उसने एक ही इंस्टीट्यूट से वेब डिजाइनिंग का कोर्स किया है. उसी वक्त से दोनों के बीच पहचान थी.
युवक ने ही की थी.
खून की व्यवस्था
रिम्स में युवती को आॅपरेशन के लिए खून की जरूरत थी, तब अमित ने ही ब्लड बैंंक में अपना खून देकर एक यूनिट खून की व्यवस्था की थी. युवती के अनुसार ऑपरेशन थियेटर के बाहर अमित खड़ा था़ ऑपरेशन के दौरान उसकी मां व अन्य परिजन पहुंचे थे़ युवती के अनुसार उसकी मां ने ही अमित को कहा था कि मेरी बेटी को कुछ हुआ, तो तुझे छोड़ूंगी नहीं, तब अमित डर गया और वह तीसरे तल्ले से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, चिकित्सकों के अनुसार युवती की हालत खतरे से बाहर है. जख्म ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा.
चार भाई में सबसे छोटा था अमित
अमित की मौत की सूचना मिलने पर मंगलवार को उसके बहनोई विकास कुमार समेत अन्य परिजन रिम्स पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि अमित चार भाइयों में सबसे छोटा था. वे लोग न्यू पुंदाग में रहते हैं. उसका सबसे बड़ा भाई संजय श्रीवास्तव लखनऊ में पुल कंस्ट्रक्शन में कार्यरत हैं, जबकि दूसरा भाई अनूप श्रीवास्तव भुज (गुजरात) में बीएसएफ में है. वहीं तीसरे भाई प्रशांत कुमार गुजरात में ही एयरफोर्स में कार्यरत है़ं पिता सुरेंद्र बहादुर लाल का पहले की निधन हो चुका है. रांची में अमित ही परिवार की देखरेख करता था़ वह हजारीबाग के मेरू स्थित बीएसएफ में सप्लाइ का काम करता था और कंपीटिशन की भी तैयारी करता था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement