* जैमर लगाने से काम नहीं करेंगे मोबाइल, ब्लू टूथ व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स
रांची : परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल, ब्लूटूथ व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के माध्यम से नकल रोकने के लिए रांची विवि प्रशासन ने मोरहाबादी स्थित बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन परिसर में जैमर लगाने का फैसला किया है. इस संदर्भ में कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन में विशेषकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ आदि की परीक्षा के लिए केंद्र बनाये जाते हैं. तकनीकी रूप से समृद्ध होने के कारण इन विषयों के परीक्षार्थी नकल करने के लिए हाइटेक प्रणाली अपनाते हैं.
दो दिसंबर को मेडिकल परीक्षार्थी द्वारा ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करते पकड़े जाने के बाद कुलपति डॉ एलएन भगत, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार महतो ने बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद ही विवि प्रशासन ने जैमर लगाने का फैसला लिया, ताकि इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स को निष्क्रिय किया जा सके. इस केंद्र में इससे पूर्व भी कई बार मोबाइल से नकल करते परीक्षार्थी पकड़े गये हैं.
छह कैमरे लगे हुए हैं
एक हजार विद्यार्थियों की बैठने की क्षमता वाले इस बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कुल छह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. चार कैमरे परीक्षा हॉल में व दो कैमरे परिसर में लगाये गये हैं.