19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क कोचिंग आज से

रांचीः मैट्रिक परीक्षा 2014 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सोमवार से नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित की जायेंगी. मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार के लिए यह आयोजन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा रांची के 22 केंद्रों पर नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. इन केंद्रों पर कोचिंग के साथ-साथ विद्यार्थियों […]

रांचीः मैट्रिक परीक्षा 2014 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सोमवार से नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं संचालित की जायेंगी. मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार के लिए यह आयोजन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा रांची के 22 केंद्रों पर नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. इन केंद्रों पर कोचिंग के साथ-साथ विद्यार्थियों को परामर्श पर भी दिया जायेगा.

प्रधानाध्यापक /प्रभारी कोचिंग केंद्र के निदेशक होंगे. कोचिंग कक्षाएं 10.30 से एक बजे तक संचालित होंगी. 15 फरवरी तक कक्षाएं चलेंगी. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि मासिक परीक्षा में 40 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्वित करायी जाये. प्रति शनिवार को इन विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट होगा, जिसे विद्यार्थी अपने विद्यालय में देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें