उन्होंने कहा है कि यह उड़नदस्ता सीएमअो में काम करेगा. यहीं से सड़कों की जांच के लिए टीम जायेगी. वहीं यह भी निर्देश दिया है कि विभाग के जिन कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर मामले हैं, उनकी जानकारी एसीबी को दी जाये, ताकि एसीबी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर सके. हाल के दिनों में ग्रामीण सड़कों को लेकर कई जगहों से गंभीर शिकायतें मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है. इस कड़ी में उन्होंने गिरिडीह के इंजीनियरों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
वहीं गुमला सहित अन्य जिलों में सड़कों की खराब गुणवत्ता के मामले भी सामने आये हैं. सारे मामलों को देखने के बाद ही मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है.