रांची : बरियातू के भरम टोली स्थित मुंडला पहाड़ पर दो युवतियों से हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर आठ युवकों को हिरासत में लिया है. सभी युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी जया राय ने बताया कि इस मामले में टीआइ परेड भी करायी जायेगी. पीड़िता व उनके ब्वॉय फ्रेंड से आरोपियों की पहचान करायी जायेगी़ सिटी एसपी के अनुसार दोनों पीड़िता अभी सामान्य स्थिति में नहीं है, इसलिए आरोपियों के पहचान के लिए उन्हें थाना नहीं बुलाया जा सकता है.
इधर, दाेनों युवतियों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की टीम ने की़ चिकित्सकों की टीम में स्त्री व प्रसूति विभाग की महिला चिकित्सक समेत अन्य विभाग के चिकित्सक शामिल थे़ बोर्ड ने दुष्कर्म समेत पीड़िता की उम्र व अन्य जांच की. एसएसपी के अनुसार जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. दुष्कर्म की शिकार एक युवती नाबालिग है. ऐसी स्थिति में पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पोस्को एक्ट लगे होने के कारण मजिस्ट्रेट ने नाबालिग का बयान दर्ज किया़ गौरतलब है कि रविवार की रात एक किशोरी व एक युवती (दोनों रिश्तेदार) के साथ गैंग रेप की घटना घटी थी. सोमवार को दोनों के बयान पर बरियातू थाने में रावण नामक युवक सहित छह अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़.
इधर, मामले की जांच फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम से भी करायी जा रही है. मंगलवार को टीम के सदस्य घटनास्थल की जांच करने पहुंची़ काफी देर तक टीम ने वहां जांच की और सैंपल इकट्ठे किये. जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जायेगी.
बदलते बयान ने बढ़ायी पुलिस की मुश्किलें
रांची. भरमटोली स्थित पहाड़ पर दो युवतियों के साथ गैंग रेप के मामले में पीड़ित युवतियां बार-बार अपना बयान बदल रही हैं. इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. युवतियों के बदलते बयान के कारण पुलिस अब तक मामले में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है, पुलिस को आगे की कार्रवाई में परेशानी हो रही है.
अब तक की जांच में जो पुलिस को पता चला है, उसके अनुसार दोनों युवतियां पहाड़ पर घुमने गयी थीं, लेकिन घटना के बाद दोनों युवतियों के साथ वहां गये दोनों युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी. पुलिस इस बात पर भी सवाल उठा रही है कि घटना की सूचना देर से क्यों दी गयी. कहीं पीड़िता बार-बार अपना बयान बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश तो नहीं कर रही हैं. यदि ऐसा है, तो इसका कारण क्या है. युवतियों के बयान बदले जाने के कारण ही पुलिस कुछ बिंदुओं पर तकनीकी जांच कर रही है, ताकि स्पष्ट हो सके कि पहाड़ पर युवक और युवितयां कितने देर तक थे.
पीड़िता का बयान, जो जांच में गलत निकला
पीड़ित युवतियों ने घटनास्थल पहले वर्द्धमान कंपाउंड बताया था.
दोनों ने बताया था कि उन्हें वैन से वद्धर्ममान कंपाउंड से अपहरण कर ले जाया गया था.
दोनों युवतियों को वैन से छह लड़के अपहरण कर ले गये थे.
युवतियों ने पुलिस को बताया था कि गुंडों से बचाने के लिए दो लड़कों को बुलाया गया था.
पीड़ित युवतियों के फर्द बयान
वे अपनी स्वेच्छा से मुहल्ले के दो लड़कों के साथ 20 दिसंबर को दिन के लगभग 12 बजे पहाड़ पर घूमने गये थे.
दोनों पीड़िता लड़कों के साथ 12 बजे दिन से लगातार उनके साथ थीं.
दोनों लड़कों ने बताया कि पहाड़ में एक घंटे बिताने के बाद छह लोगों ने गैंग रेप किया.