रांची : राजधानी के थानों की निगरानी अब सीसीटीबी कैमरे के जरिये होगी. थानेदार समेत पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजधानी के सभी थानों में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को सदर और बरियातू थाने से हुई.
शुक्रवार की शाम सदर थाने में चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. एक कैमरा थाना प्रभारी के कक्ष में, दूसरा पुलिस पदाधिकारियों के बैठने वाले कमरे में, तीसरा हाजत के सामने, जबकि चौथा कैमरा मुख्य गेट पर लगाया गया है. कैमरे का कंट्रोल यूनिट थाना प्रभारी के चेंबर में होगी. जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में राजधानी के पुलिसकर्मी आने कार्यों को लेकर चर्चा में रहे. इस वजह से सीनियर पुलिस अधिकारियों की बदनामी भी हुई है.
कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कई पुलिस पदाधिकारी निलंबित तक हुए. थानों की कार्य प्रणाली में सुधार हो, इसे देखते हुए मुख्यालय ने यह कदम उठाया है. सीसीटीवी कैमरे से यह नजर रखी जायेगी कि थाने में कौन किस काम से आया. वहीं उनके साथ पुलिसकर्मी कैसा व्यवहार कर रहे हैं. किसी को बेवजह हाजत में बंद तो नहीं किया गया. इस सभी के लिए सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हुआ है.