रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क निर्माण के दौरान क्वालिटी पर खास ध्यान रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि सड़क खराब बनी, तो सिर्फ ठेकेदार ही नहीं, इंजीनियरों पर भी कार्रवाई होगी. ऐसा नहीं चलेगा कि सड़क खराब बनने पर केवल ठेकेदारों को ही दोषी माना जाये, उसे डिबार व ब्लैक लिस्टेड किया जाये.
मुख्यमंत्री ने इसके लिए इंजीनियरों को भी बराबर का जिम्मेवार मानने को कहा है. ऐसी स्थित में इंजीनियरों पर निलंबन की प्रक्रिया समेत अन्य कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग से कहा है कि जो भी सड़कें बनें, पूरी गुणवत्ता के साथ उसका काम हो. यह न हो कि सड़कों के निर्माण में इरेगुलरिटी हो.