7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कें खराब बनीं, तो इंजीनियरों पर कार्रवाई

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क निर्माण के दौरान क्वालिटी पर खास ध्यान रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि सड़क खराब बनी, तो सिर्फ ठेकेदार ही नहीं, इंजीनियरों पर भी कार्रवाई होगी. ऐसा नहीं चलेगा कि सड़क खराब बनने पर केवल ठेकेदारों को ही दोषी माना जाये, उसे डिबार व […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क निर्माण के दौरान क्वालिटी पर खास ध्यान रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि सड़क खराब बनी, तो सिर्फ ठेकेदार ही नहीं, इंजीनियरों पर भी कार्रवाई होगी. ऐसा नहीं चलेगा कि सड़क खराब बनने पर केवल ठेकेदारों को ही दोषी माना जाये, उसे डिबार व ब्लैक लिस्टेड किया जाये.

मुख्यमंत्री ने इसके लिए इंजीनियरों को भी बराबर का जिम्मेवार मानने को कहा है. ऐसी स्थित में इंजीनियरों पर निलंबन की प्रक्रिया समेत अन्य कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग से कहा है कि जो भी सड़कें बनें, पूरी गुणवत्ता के साथ उसका काम हो. यह न हो कि सड़कों के निर्माण में इरेगुलरिटी हो.

उन्होंने कहा है कि इंजीनियर खुद सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग करें. विभिन्न माध्यमों से ये बातें आती रही हैं कि काम के दौरान इंजीनियर कभी भी कार्यस्थल पर नहीं जाते हैं और न ही काम की मॉनटिरंग वे करते हैं. ठेकेदार ही काम कराते हैं. इंजीनियरों की ओर से रेगुलर मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से ही कार्य में गड़बड़ी की बातें सामने आती है.
बाद में जब गड़बड़ी की बातें आती है, तो ठेकेदारों पर ही कार्रवाई होती है. यही इंजीनियर गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें