रिम्स रेफर : खूंटी. खूंटी-मुरहू पथ पर सेरेंगडीह के समीप रविवार को कार (जेएच10टी-5182) व स्कूटी के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में स्कूटी सवार मुरहू प्रखंड के बुंडू मोमाइल गांव निवासी सुलेमान मुरूम(25) की मौत हो गयी. वहीं कार चला रहे मुरहू निवासी सनातन साव उर्फ वीरू व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
खूंटी सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सनातन साव अपनी पत्नी के साथ कार से खूंटी की ओर जा रहे थे. जैसे ही वो सेरेंगडीह मोड़ के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार सुलेमान मुरूम कार से टकरा गये. ग्रामीणों ने घायलों को आनन-फानन में खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद चिकित्सकों ने सुलेमान मुरूम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.