रांची: सुनील सहाय ने माना है कि होटल सिटी पैलेस में कांग्रेस ने बैठक बुलायी थी. रांची नगर निगम चुनाव से एक दिन पहले राशि जब्त होने के मामले में हुई पूछताछ के दौरान उन्होंने यह बात स्वीकार की है. आयकर विभाग द्वारा जारी नोटिस के आलोक में सांसद सुबोधकांत के भाई सुनील सहाय सक्षम अधिकारी के समक्ष हाजिर हुए.
अधिकारियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने यह स्वीकारा कि चुनाव से एक दिन पहले होटल सिटी पैलेस में बूथ कमेटी की बैठक बुलायी गयी थी. हालांकि उन्होंने पैसा बांटे जाने के मामले में अपनी सहभागिता से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पैसा बांटे जाने की जानकारी उन्हें नहीं थी.
उल्लेखनीय है कि होटल से 21.90 लाख रुपये जब्त होने के मामले में इससे पहले तक जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, होटल मालिक व निरंजन शर्मा से आयकर विभाग पूछताछ कर चुका है. मेयर प्रत्याशी रमा खलखो नोटिस के बावजूद पूछताछ के लिए अब तक हाजिर नहीं हुई हैं.