28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन इंडस्ट्री के क्षेत्र में बनायें कैरियर

रांची: 12वीं के बाद वैसे छात्र जिनमें रचनात्मकता व समय को पकड़ने की क्षमता हो, लीक से हट कर कुछ करने का जज्बा हो, वे फैशन डिजाइनिंग या फैशन इंडस्ट्री के क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं. यह क्षेत्र उन लोगों के लिए है, जो कपड़ों में […]

रांची: 12वीं के बाद वैसे छात्र जिनमें रचनात्मकता व समय को पकड़ने की क्षमता हो, लीक से हट कर कुछ करने का जज्बा हो, वे फैशन डिजाइनिंग या फैशन इंडस्ट्री के क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं. यह क्षेत्र उन लोगों के लिए है, जो कपड़ों में अपने सपनों का पंख लगाने में महारत रखते हैं.

इन क्षेत्रों में बनायें कैरियर : फैशन इंडस्ट्री में विद्यार्थी अपेरल डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, प्रोडक्शन मैनेजमेंट, क्लोथिंग टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल साइंस, अपेरल कंस्ट्रक्शन, फैब्रिक डाइंग एवं प्रिंटिंग, कलर मिक्सिंग एवं कंप्यूटर डिजाइनिंग में कैरियर बना सकते हैं.

कोर्स : इस क्षेत्र में बैचलर कोर्स, मास्टर कोर्स के अलावा डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है.

योग्यता एवं चयन प्रक्रिया : स्नातक डिग्री के लिए किसी भी संकाय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. अनेक संस्थाएं एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार का भी आयोजन करती है.

कुछ प्रमुख संस्थान
नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी निफ्ट कैंपस, होज खास, नियर गुलमोहर पार्क, नयी दिल्ली
नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइनिंग, पालडी अहमदाबाद
अमेटी इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नोएडात्न पर्ल अकादमी ऑफ फैशन, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, नयी दिल्ली
आइआइसीसी फैशन इंस्टीटय़ूट, मेन रोड, रांची
रांची विश्वविद्यालय के अंर्तगत रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व निर्मला कॉलेज में भी इससे संबंधित डिग्री कोर्स कराये जाते हैं.

संभावनाएं : आइआइसीसी फैशन इंस्टीटय़ूट, रांची के निदेशक महबूब आलम के मुताबिक जिस तेजी से भारत में फैशन का क्रेज बढ़ता जा रहा है, इस क्षेत्र में संभावनाएं भी बढ़ रही है. अच्छे संस्थान से कोर्स करनेवालों को अच्छे पैकेज के साथ नौकरी भी मिलती है. जरूरत है, तो बस इंटरेस्ट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें