रांची: झाविमो कार्यकर्ता बुधवार को जनसमस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे. झाविमो कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. राजधानी में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर जिम्मेवार अधिकारियों की बरखास्तगी की मांग की.
धरने में महासचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राजधानी की जनता बिजली-पानी की समस्या से त्रस्त है. अधिकारियों को जनता की परेशानी नहीं दिख रही है. स्थानीय सांसद और विधायकों ने अपनी जवाबदेही नहीं निभायी.
महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. राजधानी के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. धरना में सुनील साहू, सूरज शाहदेव, भानु प्रताप शाहदेव, सुनील गुप्ता, संतोष कुमार, जीतेंद्र वर्मा, मो नजिबुल्लाह, रेयाज खान, श्रवण कुमार, आदित्य मोनू, दिलवीर सिंह, नदिम इकबाल, सत्येंद्र वर्मा, उत्तम यादव, दीपू गाड़ी, संपत्ति देवी, सुरेश राणा, विक्रांत विश्वकर्मा, सूरज टोप्पो सहित कई लोग शामिल हुए. धरना कार्यक्रम में शहर के विभिन्न मंडल और वार्ड से कार्यकर्ता पहुंचे थे.
बिजली विभाग का घेराव : भाजपा लालपुर मंडल ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय का घेराव किया. घेराव करने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे थे. मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति शासन में जनता बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो गयी है.
इस मौके पर धर्मेद्र राज, गोपाल लाल, सूर्य प्रताप, पवन सिंह, दिनेश लाल, मुन्ना गुप्ता, पप्पू, सूरज व चंदन लोहरा आदि मौजूद थे.