27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत बरनावास को नर्सिंग कोर्स के लिए नहीं मिला एनओसी

-संत पॉल्स कॉलेज को संबद्धता -रांची विवि संबद्धता कमेटी की बैठक में 11 एजेंडों पर हुई चर्चा रांची : रांची विवि संबद्धता समिति ने संत बरनवास अस्पताल, स्कूल/कॉलेज को बीएससी नर्सिंग अौर पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स शुरू करने के लिए एनअोसी (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) नहीं दिया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार […]

-संत पॉल्स कॉलेज को संबद्धता
-रांची विवि संबद्धता कमेटी की बैठक में 11 एजेंडों पर हुई चर्चा
रांची : रांची विवि संबद्धता समिति ने संत बरनवास अस्पताल, स्कूल/कॉलेज को बीएससी नर्सिंग अौर पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स शुरू करने के लिए एनअोसी (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) नहीं दिया.
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में संत पॉल्स कॉलेज को सत्र 2013-16 के तहत बीएससी पास (भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, वनस्पतिशास्त्र, जंतुविज्ञान) तथा बीएससी अॉनर्स भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, वनस्पतिशास्त्र व जंतुविज्ञान विषय में संबद्धता प्रदान कर दी है. इसी तरह संत पॉल्स कॉलेज में बीए अॉनर्स हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, मानवशास्त्र तथा बीए पास हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, मुंडारी, कुड़ुख, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, मानवशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान विषय में सत्र 2014-17 व 2015-18 के लिए अस्थायी संबद्धता प्रदान की गयी है. बीकॉम पास व अॉनर्स विषयों में भी संबद्धता दे दी गयी है. उक्त कॉलेज की संबद्धता का मामला कई दिनों से लंबित था.
विवि ने निर्मला कॉलेज रांची में बीकॉम सत्र 2015-18 व 2016-19 के लिए संबद्धता विस्तार दे दिया है. कार्तिक उरांव कॉलेज रातू को बीए/बीकॉम पास व अॉनर्स मेंं सत्र 2014-17, 2015-18 के लिए संबद्धता विस्तार दे दिया है. रामटहल चौधरी महाविद्यालय दाड़दाग, अोरमांझी को बीए सामान्य व अॉनर्स तथा बीकॉम अॉनर्स व सामान्य कोर्स के लिए संबद्धता विस्तार दिया गया. डुमरी कॉलेज डुमरी को भी बीए अॉनर्स, बीए सामान्य व बीकॉम सामान्य व आनर्स के लिए सत्र 2014-17 के तहत संबद्धता विस्तार दे दिया गया है.
बैठक में उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक महाविद्यालय डकरा को सत्र 2015-18 के तहत बीए अॉनर्स, सामान्य व बीकॉम सामान्य व अॉनर्स के लिए स्थायी संबद्धता प्रदान कर दी गयी है. समिति ने अब्दुर्ररज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट अॉफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर इरबा को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग व बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स सत्र 2015-16 के लिए अस्थायी संबद्धता प्रदान कर दी है.
मेटास एडवेंटिस कॉलेज बरियातू को पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए सत्र 2013-14 व 2014-15 के तहत अस्थायी संबद्धता विस्तार दे दिया गया है. इसी संस्थान को बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स सत्र 2014-15 के लिए अस्थायी संबद्धता विस्तार की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बैठक में प्रतिकुलपति सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें