वाइब्रेंट झारखंड के लिए नॉलेज पार्टनर बनायेगी सरकारदो कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशनवरीय संवाददाता, रांचीवाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर झारखंड भी निवेशकों के लिए सम्मेलन का आयोजन करेगा. इसके लिए नॉलेज पार्टनर का चयन किया जायेगा. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह के कक्ष में शुक्रवार को दो कंपनियों केपीएमजी व इवाइ ने प्रजेंटेशन दिया. बैठक में विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार चाहती है कि निवेशकों के लिए बनायी गयी नीतियों का प्रचार-प्रसार हो, ताकि राज्य में निवेश के लिए निवेशक आयें. इज अॉफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विंडो आदि के प्रावधानों का प्रचार-प्रसार देश व विदेश में करने के लिए सरकार नॉलेज पार्टनर का चयन करना चाहती है. बताया गया कि दोनों कंपनियों ने झारखंड में इस काम के लिए इच्छा जतायी है, हालांकि अभी किसी का चयन नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया कि निविदा प्रक्रिया के तहत आने वाली कंपनियों का ही अंतिम रूप से चयन किया जायेगा.
वाइब्रेंट झारखंड के लिए नॉलेज पार्टनर बनायेगी सरकार
वाइब्रेंट झारखंड के लिए नॉलेज पार्टनर बनायेगी सरकारदो कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशनवरीय संवाददाता, रांचीवाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर झारखंड भी निवेशकों के लिए सम्मेलन का आयोजन करेगा. इसके लिए नॉलेज पार्टनर का चयन किया जायेगा. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह के कक्ष में शुक्रवार को दो कंपनियों केपीएमजी व इवाइ ने प्रजेंटेशन दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement