27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::प्राचार्य पर छात्र को डंडे से पीटने का आरोप

ओके:::प्राचार्य पर छात्र को डंडे से पीटने का आरोपफोटो चान्हो 1 पिटाई का दाग दिखाता छात्र छात्र के पिता ने शिकायत दर्ज करायी चान्हो. चान्हो के ओपा स्थित एक निजी स्कूल डीएवी अनिल के प्राचार्य पर सातवीं कक्षा के छात्र अजय कुमार को डंडे से पीटने का आरोप लगा है. मामले को लेकर शुक्रवार को […]

ओके:::प्राचार्य पर छात्र को डंडे से पीटने का आरोपफोटो चान्हो 1 पिटाई का दाग दिखाता छात्र छात्र के पिता ने शिकायत दर्ज करायी चान्हो. चान्हो के ओपा स्थित एक निजी स्कूल डीएवी अनिल के प्राचार्य पर सातवीं कक्षा के छात्र अजय कुमार को डंडे से पीटने का आरोप लगा है. मामले को लेकर शुक्रवार को छात्र के पिता आदित्य ठाकुर ने प्राचार्य अनिल सिंह के खिलाफ चान्हो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है़ आदित्य ठाकुर के अनुसार, उनका पुत्र अजय कुमार शुक्रवार को दिन के करीब 1.15 बजे कक्षा में बैठा हुआ था़ इसी बीच वहां प्राचार्य अनिल सिंह आये और बगैर कुछ कहे-सुने डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसके पीठ में काफी चोट आयी है़ बाद में उन्होंने पुत्र की पिटाई को लेकर प्राचार्य अनिल सिंह से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया. इधर, प्राचार्य अनिल सिंह ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि अजय कुमार कक्षा में हो हल्ला कर रहा था, जिसकी शिकायत एक दूसरे छात्र ने उनसे की थी, इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत ही उन्होंने अजय को एक-दो छड़ी लगायी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें