Advertisement
आग लगी, तो रिम्स में मरीज भगवान भरोसे
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आग लगी, तो मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. यहां मरीजों की सुरक्षा के लिए एक्सपायर्ड फायर फाइटिंग सिलिंडर टंगे हैं. अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, महत्वपूर्ण वार्ड में लगे सिलिंडर अब किसी काम के नहीं रहे. प्रभात खबर की टीम जब सोमवार को ओपीडी व […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आग लगी, तो मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. यहां मरीजों की सुरक्षा के लिए एक्सपायर्ड फायर फाइटिंग सिलिंडर टंगे हैं. अस्पताल के वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, महत्वपूर्ण वार्ड में लगे सिलिंडर अब किसी काम के नहीं रहे. प्रभात खबर की टीम जब सोमवार को ओपीडी व वार्ड का जायजा लेने पहुंची, तो पाया कि आगजनी जैसे हादसे से निबटनेवाले फायर फाइटिंग सिलिंडर एक्सपायर्ड थे. ये सिलिंडर मई 2015 में ही एक्सपायर्ड हो गये हैं. अस्पताल के आेपीडी एवं वार्ड में आनेवाले मरीज व अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी सिलिंडर को देख आश्वस्त हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये सिलिंडर अब काम के नहीं रहे.
महत्चपूर्ण वार्ड में पर्याप्त सिलिंडर, लेकिन सब बेकार
रिम्स के महत्वपूर्ण वार्ड मेडिसिन आयसीयू, न्यूरो सर्जरी आइसीयू एवं कार्डियोलॉजी आइसीयू में पर्याप्त मात्रा में फायर फाइटिंग सिलिंडर लगाये गये हैं, लेकिन सब बेकार हैं. कार्डियोलॉजी आइसीयू में 12 सिलिंडर हैं, लेकिन सिलिंडर में यह कहीं अंकित नहीं है कि सिलिंडर की वैधता कब तक की है. लगाने का समय वर्ष 2013 अंकित है. वहीं मेडिसिन में छह सिलिंडर दिखे, लेकिन यह भी एक्सपायर्ड थे.
मई 2014 में रिफिल किया गया था सिलिंडर
रिम्स में वेस्टर्न इंटरप्राइजेज ने 17 मई 2014 काे सिलिंडर रिफिल किया था. इसकी वैधता 16 मई 2015 को ही समाप्त हो गयी है. वहीं सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में दिल्ली की एजेंसी अशोका इंजीनियरिंग कंपनी को सिलिंडर लगाने का जिम्मा दिया गया था. यहां वर्ष 2013 में सिलिंडर लगवाया गया था. इसके बाद सिलिंडर के मेंटेनेंस कैसे होगा, इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा.
जल्द सिलिंडर की री-फिलिंग कराऊंगा
अस्पताल में फायर फायटिंग की व्यवस्था तो अपडेट रहनी ही चाहिए. यह अच्छी बात है कि इसकी जानकारी समय रहते हो गयी. मंगलवार को इसके बारे में पूरी जानकारी एकत्र करूंगा. यथाशीघ्र सिलिंडर की री-फिलिंग करा दी जायेगी. सिस्टम को सुधारने का प्रयास कर रहा हूं. जब सिस्टम काम करने लगेगा, तो खामियां अपने आप दूर हो जायेगी.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement