13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार…ओके

दो हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार…ओके (दो फोटो आसपास में है)-पीएलएफआइ के लिए मुखबिरी करनेवाला भी पकड़ाया-हथियार, मोबाइल फोन व परचा बरामदखूंटी/ कर्रा. कर्रा पुलिस ने शनिवार की रात दुफू पहाड़ पर छापेमारी कर पीएलएफआइ के हार्डकोर सदस्य अनिल संगा(डुमरगड़ी) व राजकमल महतो(गोसो)को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उग्रवादियों से मिले सुराग के बाद पुलिस ने रविवार […]

दो हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार…ओके (दो फोटो आसपास में है)-पीएलएफआइ के लिए मुखबिरी करनेवाला भी पकड़ाया-हथियार, मोबाइल फोन व परचा बरामदखूंटी/ कर्रा. कर्रा पुलिस ने शनिवार की रात दुफू पहाड़ पर छापेमारी कर पीएलएफआइ के हार्डकोर सदस्य अनिल संगा(डुमरगड़ी) व राजकमल महतो(गोसो)को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उग्रवादियों से मिले सुराग के बाद पुलिस ने रविवार को कर्रा बस स्टैंड में छापेमारी कर गिरोह के लिए मुखबिरी करनेवाले चापी निवासी राजू महतो को गिरफ्तार किया.अनिल संगा व राजकमल महतो के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल, तीन कारतूस, चार मोबाइल फोन व परचा बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद को सूचना मिली कि डुमरगड़ी के समीप स्थित दुफू पहाड़ में पीएलएफआइ के दो हार्डकोर सदस्य डेरा डाले हुए है. त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार ने शनिवार की रात पहाड़ की घेराबंदी कर दी. पुलिस को देख उग्रवादी भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने खदेड़कर अनिल संगा व राजकमल महतो गिरफ्तार कर लिया.अनिल संगा को कर्रा क्षेत्र थिंक टैंक माना जाता है. कई कांडों में पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. कैसे पकड़ाया राजू महतो : अनिल संगा व राजकमल महतो के पास से बरामद मोबाइल की जांच करने पर पुलिस को राजू महतो के संबंध जानकारी मिली. कड़ाई से पूछताछ करने पर अनिल संगा ने बताया कि राजू संगठन के लिए मुखबिरी करता है. वो कर्रा थाना के सामने स्थित बस स्टैंड से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता है. पुलिस ने बिना समय गंवाये छापेमारी कर राजू को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें