देश के अन्य सभी समुदायों को उनकी सामाजिक, धार्मिक पहचान के साथ विकास की पूरी स्वतंत्रता है़ श्री महतो ने कहा कि जनगणना में आदिवासी धर्मावलंबी की गणना के लिए अलग से कोई कॉलम का निर्धारण नहीं होने की वजह से कई तरह की त्रुटियां रह गयी़ं आदिवासी जनसंख्या को हमेशा घटा कर दिखाया गया़.
श्री महतो ने कहा कि इससे आदिवासियों को कई तरह के संवैधानिक अधिकारों से वंचित रहना पड़ा़ आजसू नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार पहल कर आदिवासियों को धार्मिक पहचान दे़ आदिवासियों का विकास सुनिश्चित किया जाये़.