19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुखसाना ने लिया सीएम से आशीर्वाद

रुखसाना ने लिया सीएम से आशीर्वादभावुक हुई रुखसाना, कहा : समाज ने पिता की कमी पूरी कीरांची. रुखसाना परवीन ने अपने पति मो इमरान के साथ मंगलवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया और उपहार स्वरूप एक लिफाफा भी सौंपा. रुखसाना ने सीएम से कहा […]

रुखसाना ने लिया सीएम से आशीर्वादभावुक हुई रुखसाना, कहा : समाज ने पिता की कमी पूरी कीरांची. रुखसाना परवीन ने अपने पति मो इमरान के साथ मंगलवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया और उपहार स्वरूप एक लिफाफा भी सौंपा. रुखसाना ने सीएम से कहा कि उनके प्रयास से समाज के सभी लोगों ने विवाह में साथ दिया. समाज ने उसके पिता की कमी पूरी कर दी. यह कहते-कहते रुखसाना भावुक हो गयी. सीएम ने रुखसाना को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि भले ही उसके पिता आज नहीं है, पर उसे कभी उनकी कमी नहीं खलने दी जायेगी. रुखसाना ने पिता के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग की. सीएम ने कहा कि जो भी हत्यारा होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. रुखसाना के साथ भाजपा नेता संजय सेठ, कमाल खान समेत अंजुमन इसलामिया के मो मुख्तार, डॉ असलम परवेज, डॉ शहनवाज कुरैशी, परमजीत सिंह व अन्य लोग भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें