रांची: पुंदाग साईं धाम तैयार हो गया है. यहां 17 नवंबर को महोत्सव होगा. इसमें भाग लेने के लिए शिरडी (महाराष्ट्र) से शैलजा मां 16 नवंबर को रांची पहुंच जायेंगी. उन्हें साईं धाम में ही ठहराया जायेगा. वह अपने साथ साईं बाबा के नौ दिव्य सिक्के लेकर आयेंगी, जिसे भक्तों के समक्ष दर्शन के लिए रखा जायेगा. भक्त गुरुस्थानम में सिक्के का दर्शन कर सकेंगे.
चावड़ी में होगी विशेष पूजा: 17 नवंबर को दिन के 12 बजे यहां निर्मित चावड़ी में विशेष पूजा होगी. आरती में शैलजा मां भी भाग लेंगी. यहां साईं बाबा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. विशेष पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा.
भक्त करेंगे नंदा दीप की परिक्रमा : यहां नंदा दीप का निर्माण करा लिया गया है. नंदा दीप के एक ओर पीपल व एक ओर नीम का वृक्ष लगाया गया है. उस दिन से भक्त नंदा दीप की परिक्रमा कर सकेंगे. शिरडी में भी इसी तरह नंदा दीप स्थापित है. मान्यता के अनुसार, भक्त नंदा दीप की नौ परिक्रमा करते हैं.
मां करेंगी अनावरण: 17 नवंबर को दिन के 11.30 बजे गुरुस्थानम का अनावरण होगा. इसका अनावरण शैलजा मां करेंगी. यहां शिरडी की तरह ही गुरुस्थानम का निर्माण कराया गया है. गुरुस्थानम के पीछे नीम का वृक्ष लगाया गया है.
नीलिमा पेश करेंगी भजन: महोत्सव में गायिका नीलिमा ठाकुर भजन पेश करेंगी. नीलिमा ठाकुर मुंबई से रांची आयी हुई हैं. उनके साथ जमशेदपुर के राजकुमार व ग्रुप भी भजन पेश करेंगे.