27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक को घंटों बनाया बंधक

गुमला. गुमला प्रखंड के कसीरा गांव के ग्रामीणों ने राशन कार्ड को लेकर हंगामा किया. राशन कार्ड बांटने पहुंचे पंचायत सेवक संजय कुमार साहू को ग्रामीणों ने 10.30 बजे से 2.30 बजे तक बंधक बनाये रखा. गांव में राशन कार्ड बांटने से राेक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ ही लोगों का […]

गुमला. गुमला प्रखंड के कसीरा गांव के ग्रामीणों ने राशन कार्ड को लेकर हंगामा किया. राशन कार्ड बांटने पहुंचे पंचायत सेवक संजय कुमार साहू को ग्रामीणों ने 10.30 बजे से 2.30 बजे तक बंधक बनाये रखा. गांव में राशन कार्ड बांटने से राेक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ ही लोगों का कार्ड बना है.

80 प्रतिशत गरीब लाभुकों का कार्ड नहीं बना है. सरकार गरीबों का हक मारने में लगी है. वहीं बंधक बने पंचायत सेवक ने कहा : मुझे जो कार्ड मिला था, उसे बांटने आये थे. ग्रामीणों ने लिख कर दिया है कि वे कार्ड नहीं लेंगे. इसकी जानकारी अधिकारियों को देंगे.

एसडीओ कार्यालय घेरा
इधर, गुमला में फोरी गांव के लोगों ने राशन कार्ड की मांग को लेकर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया. वहीं कामडारा के सालेगुटू में कम अनाज देने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. बसिया एसडीओ अमर कुमार ने गांव पहुंच कर लोगों को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें