संत जेवियर्स और संत अलोइस जीतेरांची. बीके बिड़ला ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट में सोमवार को संत जेवियर्स ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को सात विकेट से और संत अलोइस स्कूल ने आदर्श विद्या मंदिर को छह विकेट से हराया. पहले मैच में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने 143 रन बनाये. जवाब में संत जेवियर्स स्कूल ने 25.1 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बना कर मैच जीत लिया. दूसरे मैच में आदर्श विद्या मंदिर की पूरी टीम 126 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में संत अलोइस ने 20.1 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बना कर जीत दर्ज की.ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल : 21.1 ओवर में 143 रन (सत्यम 57, अभिलाष 12, बजाज 26-4, तरण 16-3, जयेश 22-2). संत जेवियर्स स्कूल : 25.1 ओवर में 3-148 रन (शिखर मोहन 33, सूर्यश 28, उमर 26, समीर 22, रघुवेंद्र, सौरभ व सत्यम एक-एक विकेट). आदर्श विद्या मंदिर : 34.4 ओवर में 126 रन (गौरी 45, विकास 12-2, राशिद 13-2, कमल 15-3). संत अलोइस स्कूल : 20.1 ओवर में 4-127 रन (राशिद 41, विकास 38, राज 32, मोहन 23-2).सुपर डिवीजन क्रिकेट आज सेरांची. रांची जिला सुपर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट एक दिसंबर से जेएससीए स्टेडियम में शुरू होगा. टूर्नामेंट का उदघाटन सुबह 9.30 बजे रांची जिला क्रिकेट संघ (आरडीसीए) के कार्यकारी अध्यक्ष एन होदा करेंगे. उदघाटन मुकाबले में रॉकमैंस की भिड़ंत गैलेक्सी क्रिकेट क्लब से होगी. यह जानकारी आरडीसीए के सचिव मो वसीम ने दी.
BREAKING NEWS
संत जेवियर्स और संत अलोइस जीते
संत जेवियर्स और संत अलोइस जीतेरांची. बीके बिड़ला ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट में सोमवार को संत जेवियर्स ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को सात विकेट से और संत अलोइस स्कूल ने आदर्श विद्या मंदिर को छह विकेट से हराया. पहले मैच में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने 143 रन बनाये. जवाब में संत जेवियर्स स्कूल ने 25.1 ओवर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement