7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग और बोर्ड परीक्षा के बीच बनायें तालमेल

इंजीनियरिंग और बोर्ड परीक्षा के बीच बनायें तालमेल……………………………रांची. इंजीनियरिंग में कैरियर बनाने के इच्‍छुक विद्यार्थियों के सामने यह समस्या आती है कि वह अपनी सीबीएसई (12वीं) परीक्षा और जेइइ की तैयारियों के बीच संतुलन किस तरह से बनायें. यदि रणनीति सही हो, तो यह संतुलन बनाना मुश्किल नहीं है. अनेक विद्यार्थियों और विशेषज्ञों का भी […]

इंजीनियरिंग और बोर्ड परीक्षा के बीच बनायें तालमेल……………………………रांची. इंजीनियरिंग में कैरियर बनाने के इच्‍छुक विद्यार्थियों के सामने यह समस्या आती है कि वह अपनी सीबीएसई (12वीं) परीक्षा और जेइइ की तैयारियों के बीच संतुलन किस तरह से बनायें. यदि रणनीति सही हो, तो यह संतुलन बनाना मुश्किल नहीं है. अनेक विद्यार्थियों और विशेषज्ञों का भी मानना है कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) के सिलेबस 70 से 80 प्रतिशत तक समान ही हैं. यही कारण है कि कई कोचिंग सेंटर तो इन दोनों परीक्षाओं के लिए संयुक्त कोचिंग ऑफर कर रहे हैं. इंजीनियरिंग के अधिकतर विद्यार्थियों को जेइइ और बोर्ड परीक्षा की तैयारी में संतुलन बनाना पड़ता है. हालांकि दोनों दो अलग-अलग परीक्षाएं हैं. सीबीएसई सिर्फ बेसिक कांसेप्ट्स पर विद्यार्थियों को परखता है, वहीं जेइइ इसके आगे की परीक्षा है, जो आपको आपकी रणनीति के आधार पर परखेगी. इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए ये दोनों परीक्षाएं जीवन की दिशा बदलने वाली होती हैं और दोनों एक ही तिमाही के अंदर-अंदर होती हैं. कुछ बातों का ध्यान रख कर आसानी से दोनों परीक्षाओं की तैयारी के बीच संतुलन बना सकते हैं. ………………पहले 11वीं के मास्टर बनेंदोनों परीक्षाओं में बेहतर परफाॅर्म करने के लिए यह जरूरी है कि आप 11वीं की पढ़ाई की बुनियाद पक्की कर लें. सभी कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए. 11वीं के सिलेबस पर आपकी मास्टरी हो, तभी आप 12वीं और जेइइ में भी सफलता हासिल करेंगे. …………………………… पहले बोर्ड पर फोकस करेंअध‍िकतर विद्यार्थी मानते हैं कि इन दोनों परीक्षाओं का सिलेबस एक जैसा है, इसलिए सीबीएसइ से ज्यादा जेइइ की तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए. जेइइ की तैयारी को प्राथमिकता देनेवाले अधिकतर विद्यार्थी न तो बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ला पाते हैं और न ही पहले प्रयास में जेइइ क्लियर कर पाते हैं. याद रखें, सीबीएसइ परीक्षा में बेसिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इस परीक्षा की तैयारी करने से आप बड़ी कुशलता से कांसेप्ट क्लियर कर लेंगे. एक तरह से यह जेइइ में सफलता प्राप्त करने का पहला कदम है. जेइइ में अधिक जटिल प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर आप तभी दे सकते हैं जब आपकी रणनीति सही हो और कांसेप्ट क्लियर हो. सीबीएसइ की तैयारी के लिए एनसीइआरटी की किताबों को पढ़ें और जब यह हो जाये, तब जेइइ की पढ़ाई करें…………………….न्यूमेरिकल्स और प्रॉब्लम्स सॉल्व करेंसीबीएसइ और जेइइ का सिलेबस एक जैसा है, तो आपको इसका लाभ उठाना चाहिए. बेसिक्स पर फोकस करते हुए सीबीएसइ की अच्छी तरह तैयारी कर लें और फिर खूब न्यूमेरिकल्स और प्रॉब्लम सॉल्व करें. इससे आपको जेइइ की तैयारी में मदद मिलेगी. मॉक टेस्ट देकर अपने प्रदर्शन को स्कूल स्तर ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी आंकें. पिछले वर्षों के अधिक से अधिक प्रश्नपत्र हल करें. ………………….तीन श्रेणियों में बांटें विषय सिलेबस के सभी विषयों को एक कागज पर नोट करें और उन्हें तीन श्रेणियों में बांट लें. कमजोर, अधिक मजबूत नहीं और मजबूत. दोनों परीक्षाओं के लिए ये सूचियां अलग-अलग बनाएं, भले ही दोनों के विषय समान हों. अब पहले सीबीएसइवाली सूची लें और इसकी तैयारी इस तरह से करें कि इसकी कमजोर श्रेणी में कोई विषय न रह जाये. फिर ‘अधिक मजबूत नहीं’ श्रेणी को हाथ में लें और इसे भी खाली कर दें. अंत में मजबूत श्रेणी का पर्याप्त अभ्यास करें. इसके बाद जेईई के लिए भी इसी रणनीति पर अमल करें………………………………..आत्मविश्वास रखें और ब्रेक भी लेंदोनों परीक्षाओं की तैयारी में संतुलन बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और खुद को प्रेरित करते रहें. प्रतिदिन खुद से कहते रहें, ‘मैं कर सकता/ सकती हूं, मैं कर दिखाऊंगा/ दिखाऊंगी. दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुशल टाइम मैनेजमेंट करें और बीच-बीच में पावरब्रेक जरूर लें. चाहें तो 30- 35 मिनट की झपकी ले लें. या फिर पढ़ाई से 20-30 मिनट का ब्रेक लेकर इस दौरान पढ़ाई के बारे में बिल्कुल बात न करें. थोड़ा टहल लें. पैरेंट्स या मित्रों से गपशप करें या कोई भी ऐसा काम करें, जिससे आप तनावमुक्त हो सकें. समय सीमा बांधकर मॉक टेस्ट देते रहें. तनाव को खुद पर कभी हावी न होने दें और तनाव की स्थिति में न तो कोई निर्णय लें और न ही इस स्थिति में कोई एक्शन प्लान बनायें. धैर्य बनाये रखें और अभ्यास करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें