कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकरिणी के कुमार विश्वास और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह समेत कई अन्य नेता झारखंड के कार्यकर्ताओं के रू-ब-रू होंगे और भविष्य की रणनीति से उन्हें अवगत करोयेंंगे. श्री झा ने कहा कि दिल्ली के बाद पार्टी अपना जनाधार और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नये सिरे से कार्य कर रही है. रांची में मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि पार्टी काे व्यवस्था से आजिज आये लोगों ने जन्म दिया है. झारखंड में 15 वर्षों में भी अलग राज्य के गठन का मकसद पूरा नहीं हुआ है. आज यहां भ्रष्टाचार और घूसखोरी चरम पर है. यह लूट का केंद्र भी बन चुका है. समाज के अंतिम लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है.
इन्हीं उद्देश्यों को लेकर पार्टी अपना विस्तार भी कर रही है. जल्द ही राज्य स्तरीय संगठन बना कर, पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी भी गठित की जायेगी. सिने अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता के मामले पर श्री झा ने कहा कि यह एक साजिश हो रही है. लोगों को मूलभूत समस्या, विकास से विमुख कर यह इस तरह की बातें साजिश के तहत फैलायी जा रही हैं.