7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने नर्मिाण दुरुस्त होंगे, तभी मिलेगा मास्टर प्लान का लाभ

पुराने निर्माण दुरुस्त होंगे, तभी मिलेगा मास्टर प्लान का लाभवीके वर्माअखबारों से झारखंड की राजधानी के नये मास्टर प्लान को कैबिनेट की मंजूरी की सूचना फोन पर मिल गयी थी. अखबारों में विस्तार से पढ़ा. ड्राफ्ट मास्टर प्लान के अध्ययन से ही यह साफ हो गया था कि रांची को बहुत जल्दी ही मास्टर प्लान […]

पुराने निर्माण दुरुस्त होंगे, तभी मिलेगा मास्टर प्लान का लाभवीके वर्माअखबारों से झारखंड की राजधानी के नये मास्टर प्लान को कैबिनेट की मंजूरी की सूचना फोन पर मिल गयी थी. अखबारों में विस्तार से पढ़ा. ड्राफ्ट मास्टर प्लान के अध्ययन से ही यह साफ हो गया था कि रांची को बहुत जल्दी ही मास्टर प्लान की मंजूरी का शुभ समाचार मिलेगा. शहर का विकास मास्टर प्लान के मुताबिक हो, तो निश्चित रूप से हमारी राजधानी चमकने लगेगी. पर, यह पहली बार नहीं जब मास्टर प्लान को मंजूरी दी गयी हो. पहले भी मास्टर प्लान था. उसके तहत कई सड़कों को महायोेजना पथ के नाम से चिह्नित किया गया था. जिस भूखंड पर भवन निर्माण के लिये नया नक्शा पास कराया गया, वहां तो महायोजना पथ की चौड़ाई के मुताबिक जमीन छोड़ी गयी. लेकिन, पूर्व के निर्माण को छेड़ने का साहस कभी नहीं किया गया. नतीजतन, नियमों को मान कर निर्माण करनेवाले लोग घाटे में रहे और पहले से नियमों का उल्लंघन कर रह रहे लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई. नये निर्माण के पास सड़क की चौड़ाई ठीक हो गयी, जबकि शेष इलाके में सड़क पूर्ववत ही रही. यही व्यवस्था सभी महायोजना पथों पर लागू हुई. इस नये मास्टर प्लान के मुताबिक यह तय है कि शहर का विकास सुचारू तरीके से होगा. मास्टर प्लान में उल्लेखित शहर के सड़कों की चौड़ाई पर सरकार की मंशा देखने लायक होगी. सरकार को तय करना होगा कि नये निर्माण के साथ-साथ पुराने निर्माण पर भी सख्ती बरती जाये. यह बात साफ है कि पुराने निर्माण को दुरुस्त किये बिना शहर की स्थिति में सुधार नहीं किया जा सकता है. पहले के अनुभवों से लगता है कि इस काम में सरकार को काफी बाधायें पार करनी होगी. असमंजस की इस स्थिति में स्मार्ट सिटी नाम की उम्मीद नजर आ रही है. शायद, रांची को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये सरकार कठोर कदम उठाये. मास्टर प्लान में प्रस्तावित सड़कों की चौड़ाई धरातल पर उतारने की कोशिश करे. अगर ऐसा हो गया तो रांची वाकई स्मार्ट हो जायेगी. तब नये मास्टर प्लान का क्रियान्वयन झारखंड की राजधानी में रहनेवालों के लिये किसी वरदान से कम नहीं होगा.(लेखक की गिनती शहर के नामी आर्किटेक्टों की श्रेणी में होती है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें