27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा वद्यिालय खबर में जोड़

कस्तूरबा विद्यालय खबर में जोड़ फोटो कैप्सन : 25 प्रिय-1से7(छात्राओं की बोल), 8 (स्कूल की वार्डेन), 9(स्कूल की छात्राएं), 10 (स्कूल की शिक्षिकाएं ड्रेस कोड में), 11 (क्लास करती छात्राएं), 12 (जांच करते अधिकारी), 14(टीएसआरडीएस द्वारा किया गया पानी की व्यवस्था).स्कूल में मिली कई खामियां जांच टीम के अनुसार स्कूल में कई खामियां मिलीं. वार्डेन […]

कस्तूरबा विद्यालय खबर में जोड़ फोटो कैप्सन : 25 प्रिय-1से7(छात्राओं की बोल), 8 (स्कूल की वार्डेन), 9(स्कूल की छात्राएं), 10 (स्कूल की शिक्षिकाएं ड्रेस कोड में), 11 (क्लास करती छात्राएं), 12 (जांच करते अधिकारी), 14(टीएसआरडीएस द्वारा किया गया पानी की व्यवस्था).स्कूल में मिली कई खामियां जांच टीम के अनुसार स्कूल में कई खामियां मिलीं. वार्डेन रश्मि प्रधान पंचायत चुनाव के माहौल में भी छुट्टी पर चली गयी थीं. उन्होंने किसी को स्कूल का प्रभार भी नहीं दिया था. स्कूल की अवकाश पंजी करीब डेढ़ साल से अद्यतन नहीं की गयी थी.पांच वर्षों से एक ही ड्रेस पहन रहीं छात्राएं बालिकाओं ने बताया पांच वर्षों से एक ही ड्रेस से काम चल रहा है. कुछ बालिकाओं ने बताया कि उन्हें एक ही सेट ड्रेस मिला, जिससे काफी परेशानी हो रही है. कहा कहना है बालिकाओं का दीपा रानी महतोड्रेस मिला : कक्षा नौ (2012)वर्तमान में : कक्षा बारहवींड्रेस की संख्या : एक सेट———-बुलबुल महतोड्रेस मिला : कक्षा छह (2009)वर्तमान में : कक्षा बारहवींड्रेस की संख्या : दो सेट———सीमा पांडेयड्रेस मिला : कक्षा 11वीं (2014)वर्तमान में : कक्षा 12वींड्रेस की संख्या : एक सेट———मनीषा रानी महतोड्रेस मिला : कक्षा छह (2013)वर्तमान में : कक्षा 8वींड्रेस की संख्या : एक सेट———-भारती कुमारी महतोड्रेस मिला : कक्षा छह (2013)वर्तमान में : कक्षा 8वींड्रेस की संख्या : एक सेट————-अनिता महतोड्रेस मिला : कक्षा 7वीं (2014)वर्तमान में : कक्षा 8वींड्रेस की संख्या : एक सेट———रिंकी महतोड्रेस मिला : कक्षा 7वीं (2014)वर्तमान में : कक्षा 8वींड्रेस की संख्या : एक सेट————वाड्रेन (एक नजर में)2008 : डॉली डे2010 : सुशाना सुरी2012 : गीता कुमारी2014 : रश्मि प्रधानपोशाक के लिए अधिकारियों से कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. अपने कार्यकाल में बालिकाओं को पोशाक उपलब्ध करायेंगी.- रश्मि प्रधान, वार्डेन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गम्हरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें