रांची: गुमला के भरनो में गत माह शिक्षक सत्येंद्र तिवारी व जगलाल साहू की हत्या समेत हवाई नगर से पशु चिकित्सक शिवानंद काशी के अपहरण में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने आइटीआइ बस स्टैंड के पास से गिरप्तार कर लिया है.
पकड़े गये अपराधियों में सुभाष जायसवाल (गुमला), सूरज साव उर्फ साहिल उर्फ अजय गोप, नीतीश कुमार उर्फ छोटू, शंकर साव (सभी बालूमाथ) और आनंद सिंह (लेस्लीगंज) शामिल हैं. हालांकि गिरोह का सरगना और इंडियन टाइगर आर्मी का प्रमुख बादल गोप अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. रांची पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
एसएसपी के अनुसार गिरोह के सदस्य गुमला के प्रेम शंकर प्रसाद के अपहरण, गारू में रोड डकैती और बसिया से बोलेरो लूट की घटना में शामिल रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि महुआटांड़ में पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान का काम करनेवाला कंपाउंडर आनंद सिंह शिवानंद काशी के साथ काम कर चुका है. उसे पहले से ही चिकित्सक के बारे में जानकारी थी.
उसी ने सुभाष जायसवाल को पशु चिकित्सक के संबंध में पूरी जानकारी थी. उसके बाद मवेशी का इलाज कराने के बहाने चिकित्सक का अपहरण कर लिया गया था. सूरज मांडर कॉलेज का छात्र है. वह रांची के एक पार्लर में भी काम करता था. सुभाष भी उसके साथ रहता था. ज्ञात हो कि इससे पहले भी गिरोह के कुछ सदस्यों को सात लाख 17 हजार 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था.