27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट पर सुखदेव का जोरदार स्वागत

रांची: कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का मंगलवार को एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर आये थे. उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता एक-दूसरे को धक्का देकर पहले माला पहनाने की होड़ में लगे थे. कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत देख कर सुखदेव भगत […]

रांची: कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का मंगलवार को एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर आये थे. उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता एक-दूसरे को धक्का देकर पहले माला पहनाने की होड़ में लगे थे. कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत देख कर सुखदेव भगत काफी खुश दिखे.

एयरपोट पर स्वागत करनेवालों में डॉ शैलेश सिन्हा, शशिभूषण राय, जगदीश साहू, विनोद सिंह, शहादत अंसारी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, एसएम फिरोज रिजवी, राजेश कुमार शुक्ला, मदन महतो, परवेज आलम, सुरेंद्र सिंह, रामाश्रय प्रसाद सिंह, ओपी लाला, आभा सिन्हा, आलोक दूबे, प्रदीप तुलस्यान, रणविजय सिंह, वरुण साहा, मदन मोहन शर्मा, अशोक चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह आदि शामिल थे.

राज्य में सब कुछ सामान्य
कांग्रेस की विधायक गीता श्री उरांव ने कहा कि राज्य में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. श्री भगत के प्रदेश अध्यक्ष बनने से राज्य में एक नयी उर्जा का संचार होगा. 19 मई को होनेवाले आदिवासी सम्मेलन की तिथि में बढ़ोतरी होगी. सम्मेलन पर श्री बलमुचू के हटने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कोशिश होगी कि सम्मेलन में राहुल गांधी भी हिस्सा लें.

युवा के आने से दिशा मिलेगी
सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सुखदेव भगत के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में एक नयी उर्जा का संचार होगा. वे युवा हैं और उन्हें हम सभी मिलकर आगे बढ़ायेंगे. कहा कि हमलोग भी चाह रहे हैं कि राज्य में जल्द चुनाव हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें