7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर क्रिकेटरों को प्रमोट करने की जरूरत : धौनी

जूनियर क्रिकेटरों को प्रमोट करने की जरूरत : धौनीजेएससीए की एसजीएम में शामिल हुए धौनीराज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए दिये कई सुझावखेल संवाददाता, रांचीराज्य में जूनियर क्रिकेटरों को प्रमोट करने की सख्त जरूरत है. यही क्रिकेटर भारत का भविष्य हैं. यह बातें भारतीय वनडे व टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह […]

जूनियर क्रिकेटरों को प्रमोट करने की जरूरत : धौनीजेएससीए की एसजीएम में शामिल हुए धौनीराज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए दिये कई सुझावखेल संवाददाता, रांचीराज्य में जूनियर क्रिकेटरों को प्रमोट करने की सख्त जरूरत है. यही क्रिकेटर भारत का भविष्य हैं. यह बातें भारतीय वनडे व टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कही. वह शनिवार को जेएससीए स्टेडियम के सीनेट हॉल में आयोजित जेएससीए की स्पेशल जेनरल मीटिंग (एसजीएम) में बोल रहे थे. ढाई घंटे चली मीटिंग में धौनी ने राज्य में क्रिकेट के प्रमोशन के लिए जेएससीए को कई सुझाव दिये. धौनी ने कहा कि टेस्ट मैचों से संन्यास लेने के बाद वह थोड़ा फ्री हुए हैं, इसलिए राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग करेंगे.धौनी ने कहा कि सभी जिला संघ को क्रिकेट की बेहतरी के लिए आगे आना होगा. जिलाें में क्रिकेट को बढ़ावा मिलने से अधिक-से-अधिक क्रिकेटर निकलेंगे. धौनी ने साथ ही कहा कि जेएससीए को बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने की जरूरत है. सेकेंड लाइन तैयार रहने से राज्य की टीमों को मजबूती मिलेगी. धौनी ने कहा कि अब खिलाड़ियों को सुविधाएं भी काफी मिलती हैं, इसका उन्हें फायदा उठाना चाहिए.टेस्ट में भी अच्छे मेजबान बनेंजेएससीए स्टेडियम को टेस्ट मैच कराने का दरजा मिलने पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि इस स्टेडियम ने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 मैचों की शानदार मेजबानी की है. अब हमें टेस्ट मैचों में भी अच्छा मेजबान बनना होगा. जेएससीए ने बीसीसीआइ का आभार व्यक्त कियाएसजीएम के बाद जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में जेएससीए स्टेडियम को टेस्ट कराने का दरजा दिये जाने पर बीसीसीआइ का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अगले सत्र में भारत में होनेवाली घरेलू सीरीज में जेएससीए को टेस्ट मैचों की मेजबानी मिल सकती है. अमिताभ चौधरी ने कहा कि संघ अब टर्फ विकेटों पर फोकस कर रहा है. उन्होंने कहा कि टर्फ विकेट बनाने पर जिला संघों को 75 फीसदी की सब्सिडी दी जायेगी. इस अवसर पर जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा, संजय सिंह, मनोज सिंह, मो वसीम, सुरेश कुमार, जयकुमार सिन्हा, संजय पांडेय, सावित्री पूर्ति, सरोजनी लकड़ा सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें