निर्वाचन आयोग का निर्देश नहीं मान रहा कृषि विभाग नौ साल से जमे अधिकारियों को हटाने का निर्देश मनोज सिंह, रांची कृषि विभाग राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश को नहीं मान रहा है. इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सात नवंबर 2015 को कृषि विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. जामताड़ा के भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुबोध प्रसाद सिंह को पद पर बनाये रखने तथा 2006 से भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित रामानंदन प्रसाद को विरमित करने का आदेश दिया है. इसका अनुपालन एक सप्ताह के अंदर करने को कहा गया था, लेकिन अब तक इसका अनुपालन प्रतिवेदन आयोग को नहीं दिया गया है. आयोग के सचिव राजेश कुमार पाठक ने यथा शीघ्र अनुपालन प्रतिवेदन भेजने को कहा है. 2009 में भी हुआ था तबादला रामानंदन प्रसाद का तबादला 2009 में भी हुआ था. श्री प्रसाद को दुमका भेज दिया गया था. उनके स्थान पर सबन गुड़िया को पदस्थापित कर दिया गया था. उस वक्त भी रामानंदन प्रसाद ने पद नहीं छोड़ा था. वह दोनों स्थान पर काम करते रहे. 2014 में श्री प्रसाद का तबादला पाकुड़ जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पद पर हो गया था. उसके बाद वह पाकुड़ के साथ-साथ जामताड़ा का काम भी करते रहे. तीन माह पहले जामताड़ा भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पद पर सुबोध प्रसाद सिंह का पदस्थापन कर दिया गया है. इसके बाद भी श्री प्रसाद ने श्री सिंह को प्रभार नहीं दिया है. पिछले नौ साल से वह जामताड़ा में पदस्थापित हैं.
BREAKING NEWS
नर्विाचन आयोग का नर्दिेश नहीं मान रहा कृषि विभाग
निर्वाचन आयोग का निर्देश नहीं मान रहा कृषि विभाग नौ साल से जमे अधिकारियों को हटाने का निर्देश मनोज सिंह, रांची कृषि विभाग राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश को नहीं मान रहा है. इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सात नवंबर 2015 को कृषि विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. जामताड़ा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement