10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजाक बन कर रह गया कांटाटोली बस स्टैंड

रांची : बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा के निर्माण पर 15 करोड़ की लागत आयी है, लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर यह मजाक बन कर रह गया है. बदलाव के नाम पर पहले के कीचड़ सने पुराने स्टैंड की जगह धूल भरे नये भवन ने ले लिया है. अभी छह दिन पहले 13 नवंबर […]

रांची : बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा के निर्माण पर 15 करोड़ की लागत आयी है, लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर यह मजाक बन कर रह गया है. बदलाव के नाम पर पहले के कीचड़ सने पुराने स्टैंड की जगह धूल भरे नये भवन ने ले लिया है. अभी छह दिन पहले 13 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के साथ इस बस स्टैंड का उदघाटन किया. भवन तो बन गया, पर परिसर में साफ-सफाई नहीं हो पायी है़ सड़क भी नहीं बनायी गयी है.
गुरुवार की सुबह जब संवाददाता वहां पहुंचा, तो चारों अोर धूल उड़ रही थी. बस के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ी करीब 10 बसों के अलावा परिसर में 60-70 बसें जहां-तहां खड़ी थीं. देख कर लगता नहीं था कि वहां व्यवस्था नाम की कोई चीज है. स्टैंड में यात्रियों के लिए बने बेंच धूल से भरे होने के कारण खाली थे. कुछ यात्री बेंच साफ कर वहां बैठे थे.

स्डैंड में स्त्रियों व पुरुषों के लिए बने दो-दो शौचालयों में ताले लगे थे. प्रवेश द्वार पर बने दो पूछताछ काउंटर भी बंद थे. सभी छह टिकट काउंटर बंद थे. स्टैंड के दो भोजनालय पर भी ताला लटका था. अौर तो अौर स्टैंड के दोनों छोर पर बने पेयजल सेक्शन में नल ही नहीं है. यात्री वहां खुद को ठगे से महसूस करते हैं. पूरा परिसर मिट्टी व धूल से भरा है. प्रवेश द्वार की अोर पीसीसी सड़क का निर्माण चल रहा है. इसलिए बसें प्लेटफॉर्म की अोर ही जहां-तहां खड़ी कर दी जाती हैं. विभिन्न बसों के एजेंट स्टैंड परिसर में जहां-तहां पसरे हुए हैं. एक-दो ने तो वार सीमेट्री इंड की अोर से घुसते ही टिकट का अपना स्टॉल लगा दिया है. लगता है वहां लॉटरी बिक रही है. यात्रियों को भी इसी अंदाज में बुलाया जाता है. यात्रियों ने कहा कि यदि व्यवस्था पूरी नहीं थी, तो उदघाटन की इतनी जल्दी क्या थी?
बहाल होंगे फैसिलिटी मैनेजर
नवनिर्मित खादगढ़ा बस स्टैंड की देखरेख के लिए जल्द ही फैसिलिटी मैनेजर की बहाली की जायेगी. जब तक इनकी बहाली नहीं हो जाती है. स्टैंड का संचालन कर रहे ठेकेदार इसकी देखरेख करेंगे. साथ ही नगर निगम भी दो कर्मचारियों को यहां तैनात करेगा.
प्रशांत कुमार, सीइआे, नगर निगम.
यात्रियों ने कहा
बस स्टैंड बना तो ठीक है. पर पूरी तरह बने बगैर इसे खोल दिया गया है. यहां की व्यवस्था से लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, साथ ही राज्य की छवि भी खराब हो रही है. अबदुल्ला देखकर लगता नहीं कि इस स्टैंड का अभी उदघाटन हुआ है. बस कहां से अौर कब खुलेगी, इसकी जानकारी देने वाला पूछताछ काउंटर ही बंद है. साफ-सफाई बदतर है. हमलोगों ने खुद बेंच साफ किया अौर बैठे हैं.
पत्नी के साथ निर्मल टोप्पो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें