निगम द्वारा वर्ष 2012 में इन दुकानदारों को बसाने के लिए 13 वेंडिंग जोन का निर्धारण किया गया था. इनमें जयपाल सिंह स्टेडियम का पूर्वी भाग, सर्वे मैदान, नागा बाबा खटाल, पुरुलिया रोड, रांची रेलवे स्टेशन रोड, हटिया रेलवे स्टेशन रोड, बरियातू रोड, हरमू आवास बोर्ड की जमीन, नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप, रिम्स के समीप जगह चिह्नित की गयी थी. परंतु आजतक इनमें से एक जगह भी इन दुकानदारों को नहीं बसाया जा सका है. जयपाल सिंह स्टेडियम की जिस जमीन पर हॉकर मार्केट बनाया जाना था, वह भी डीपीआर के खेल में उलझ गया है.
Advertisement
अनदेखी: तीन वर्षों से केवल प्लानिंग, नहीं बसाये जा सके फुटपाथ दुकानदार
रांची: हाइकोर्ट के निर्देश पर दीपावली व छठ के दौरान मेनरोड से फुटपाथ दुकानदारों को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने से राजधानीवासियों ने राहत की सांस ली़ अब फिर स्थिति पूर्ववत हो गयी है़ नगर निगम ने तीन वर्ष पूर्व ही इन फुटपाथ दुकानदाराें को बसाने की योजना बनायी थी, लेकिन निगम की योजना केवल फाइलों […]
रांची: हाइकोर्ट के निर्देश पर दीपावली व छठ के दौरान मेनरोड से फुटपाथ दुकानदारों को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने से राजधानीवासियों ने राहत की सांस ली़ अब फिर स्थिति पूर्ववत हो गयी है़ नगर निगम ने तीन वर्ष पूर्व ही इन फुटपाथ दुकानदाराें को बसाने की योजना बनायी थी, लेकिन निगम की योजना केवल फाइलों में ही सिमट कर रह गयी है.
निगम द्वारा वर्ष 2012 में इन दुकानदारों को बसाने के लिए 13 वेंडिंग जोन का निर्धारण किया गया था. इनमें जयपाल सिंह स्टेडियम का पूर्वी भाग, सर्वे मैदान, नागा बाबा खटाल, पुरुलिया रोड, रांची रेलवे स्टेशन रोड, हटिया रेलवे स्टेशन रोड, बरियातू रोड, हरमू आवास बोर्ड की जमीन, नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप, रिम्स के समीप जगह चिह्नित की गयी थी. परंतु आजतक इनमें से एक जगह भी इन दुकानदारों को नहीं बसाया जा सका है. जयपाल सिंह स्टेडियम की जिस जमीन पर हॉकर मार्केट बनाया जाना था, वह भी डीपीआर के खेल में उलझ गया है.
अब तक सर्वे नहीं
रांची नगर निगम के अधिकारी इन दुकानदारों को बसाने को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर निगम ने अब तक इन दुकानदारों का सर्वे तक नहीं करवाया है. निगम को सर्वे कर सड़कों में दुकान लगानेवाले को फोटो पहचान पत्र जारी करना था.
दीपावली व छठ के दौरान हुई पहल की सबने की सराहना
राजधानी में दीपावली व छठ को देखते हुए फुटपाथ दुकानदारों को जिला स्कूल मैदान व जयपाल सिंह स्टेडियम में शिफ्ट किया गया. इस दौरान मेन रोड में दुकानें नहीं लगीं. मुख्य सड़क से इन दुकानदारों को शिफ्ट किये जाने से जाम से लोगों को राहत मिली. हालांकि कुछ दुकानदारों ने मनाही के बाद भी सड़क पर दुकानें लगायीं. निगम की टीम ने उनसे जुर्माना वसूला. निगम के इस प्रयास की शहरवासियों ने सराहना भी की़ अगर निगम चाहे तो इन फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित कर शहर को जाम से मुक्ति दिला सकता है.
यह होता फायदा
नगर निगम अगर इन दुकानदारों को स्थायी रूप से जगह उपलब्ध करा देता, तो आज शहर की सड़कों पर रोजाना लगनेवाले जाम से शहर को मुक्ति मिलती. फुटपाथ दुकानदारों को रोज-रोज की किचकिच से निजात मिलती. इन दुकानदारों को एक जगह बसाये जाने से आम लोग भी शहर के एक निर्धारित स्थल से अपने जरूरी सामान की खरीदारी कर पाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement