रांची: रांची स्टेशन में इलेक्ट्राॅनिक्स इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण शुक्रवार 20 से 22 नवंबर तक पांच एनआइ कार्य किये जाने के कारण पैसेंजर ट्रेन की सेवा संक्षिप्त होगी. इससे गरबेता, धनबाद,आसनसोल ,वर्द्धमान व खड़गपुर -हटिया पैसेंजर टाटीसिलवे स्टेशन पर ही रुकेगी. सिर्फ खड़गपुर व वर्द्धमान पैसेंजर हटिया से निर्धारित समय पर खुलेगी. गरबेता, धनबाद,आसनसोल पैसेंजर […]
रांची: रांची स्टेशन में इलेक्ट्राॅनिक्स इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण शुक्रवार 20 से 22 नवंबर तक पांच एनआइ कार्य किये जाने के कारण पैसेंजर ट्रेन की सेवा संक्षिप्त होगी. इससे गरबेता, धनबाद,आसनसोल ,वर्द्धमान व खड़गपुर -हटिया पैसेंजर टाटीसिलवे स्टेशन पर ही रुकेगी.
सिर्फ खड़गपुर व वर्द्धमान पैसेंजर हटिया से निर्धारित समय पर खुलेगी. गरबेता, धनबाद,आसनसोल पैसेंजर टाटीसिलवे से ही खुलेगी. यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए टाटीसिलवे स्टेशन जाना होगा.
शुक्रवार से शुरू होनेवाले नॉन इंटरलाॅकिंग कार्य की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार से लेकर रविवार तक रांची स्टेशन में ट्रेनों का परिचालन मैनुअली होगा. अोवरब्रिज, लोहरदगा गेट और चुटिया के समीप स्थित केबिन को बंद कर दिया जायेगा. रविवार की रात से नया इलेक्ट्राॅनिक्स सिस्टम काम करने लगेगा. इसके बाद से ट्रेनों का परिचालन बेहतर होगा. इस कार्य पर एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जा रहे हैं.