19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज कैंपस में लौटी रौनक

कॉलेज कैंपस में लौटी रौनक एक महीने की छुट्टी के बाद कॉलेज खुले फोटो सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीदुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी के बाद रांची के सभी कॉलेज बुधवार को खुल गये़ कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं से गुलजार रहा़ हर कोई छुट्टी के दौरान बिताये गये पलों को एक-दूसरे को शेयर […]

कॉलेज कैंपस में लौटी रौनक एक महीने की छुट्टी के बाद कॉलेज खुले फोटो सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीदुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी के बाद रांची के सभी कॉलेज बुधवार को खुल गये़ कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं से गुलजार रहा़ हर कोई छुट्टी के दौरान बिताये गये पलों को एक-दूसरे को शेयर कर रहा था. सभी मस्ती के मूड में दिखे. कॉलेज में कक्षाएं नियमित रूप से चली़ पहले दिन उपस्थिति कम रही. 17 अक्तूबर से बंद थे कॉलेज पर्व त्योहार को लेकर रांची विवि के अंतर्गत सभी कॉलेज 17 अक्तूबर से 18 नवंबर तक बंद थे. हालांकि इस दौरान कार्यालय खुले हुए थे. निर्मला कॉलेज की छात्रा स्नेहा ने कहा कि एक महीने बाद कॉलेज खुला है़ अब तो पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी करनी है़ त्योहार में अच्छी तरह से तैयारी नहीं हुई है. रेगुलर क्लास करके कोर्स पूरा करना है़ रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा सोनी का कहना है कि एक माह काफी मस्ती के साथ गुजरा. अब पढ़ाई का प्रेशर है़ इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. हॉस्टल में लौटने लगे स्टूडेंट्स कॉलेज खुलते ही बाहर के स्टूडेंट्स अपने हॉस्टल और लॉज में पहुंचने लगे है़ आस-पास के क्षेत्रों में रहनेवाले स्टूडेंट्स बुधवार शाम ही हॉस्टल में आने लगे थे. लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहे रोहन का कहना है कि सभी त्योहार अच्छा से मन गया. अब पढ़ाई का टेंशन है़ स्कूलों में शुरू हो गयी परीक्षा कई स्कूलाें में परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है़ बच्चे भी परीक्षा की तैयारी में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें