प्रगट भई सगले जुग अंतर गुरनानक की वडियाई तसवीर : है रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी, रातु रोड में रविवार को सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. आज की प्रभातफेरी गुरु द्वारा साहिब से बस द्वारा अंतु चौक मोरहाबादी स्थित सरदार सतेन्दर पाल के आवास पहुंची जहां पुष्प वर्षा, आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण कर इसका स्वागत हुआ. वहाँ से फेरी बरियातु रामेश्वरम मे जगत सिंह सुखीजा, लेखराज अरोड़ा तथा प्रेम मिढ़ा के आवास पहुंची और वहीं फेरी का समापन हुआ. श्रद्धालुओं ने प्रगट भई सगले जुग अंतर गुरनानक की वडियाई …. , जा हर पीर जगत गुर बाबा मुसलमाना मक्का काबा…. जैसे शबद गायन किया. भुपिंदर सिंह निशान साहिब लेकर प्रभात फेरी के आगे- आगे चल रहे थे. मनीष मिढा ने सभी श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की. इसमें सुदर दास मिढ़ा, मोहन काठपाल, अर्जुन दास मिढा,रमेश पपनेजा, इंदर मिढा, जीवन मिढा, हरविंदर सिंह मिढा, अमर मदान,अशोक गेरा, प्रताप तलेजा, मनीष मल्होत्रा, कमल मुंजाल,प्रकाश अरोड़ा, प्रेम सुखीजा, अनूप गिरधर,बसंत काठपाल. लक्ष्मण सरदाना, गौरव मिढा, पवन खत्री, सूरज झंडई, राजेंद्र मक्कड़,सुभाष मिढ़ा, लक्ष्मण अरोड़ा, नरेश पपनेजा, जीतु काठपाल, पाली मुंजाल, महेश सुखीजा, आशु मिढा, नवीन मिढा, रमेश तेहरी, रमेश गिरधर, हरीश तेहरी, गीता कटारिया,बीबी प्रीतम कौर, बबली मिढा,बेबी मुँजाल, ममता थरेजा, बिमला मिढ़ा,बेला सुखीजा, गीता मिढ़ा, बंसी मल्होत्रा, नीता मिढा, इंदु पपनेजा, शीतल मुंजाल, रजनी तेहरी, मंजीत कौर, रेशु गिरधर समेत अन्य महिला व पुरुष साघ संगत शामिल थे . रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से भी रविवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. संगत ने आसा दी बार पाठ का गायन किया व सतिगुर नानक प्रगटिया, मिटी धूंध जग चानन होआ,आबहो सिख सतिगुर के पिआरे गाबो साची वाणी का गायन कर वातावरण को भक्ति मय कर दिया. इसमें काफी संख्या में साध संगत शामिल थे . यह प्रभात फेरी 22 नवंबर तक निकाली जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रगट भई सगले जुग अंतर गुरनानक की वडियाई
प्रगट भई सगले जुग अंतर गुरनानक की वडियाई तसवीर : है रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कालोनी, रातु रोड में रविवार को सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. आज की प्रभातफेरी गुरु द्वारा साहिब से बस द्वारा अंतु चौक मोरहाबादी स्थित सरदार सतेन्दर पाल के आवास पहुंची जहां पुष्प वर्षा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement