समृद्ध व विकसित झारखंड का सपना पूरा करेंगे —–सिटी के लिए स्थापना दिवस समारोह़ मोरहाबादी मैदान में हुआ मुख्य समारोह, बोले मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने कहा- शासन करने नहीं, सेवा करने आया हूं-अगले वित्तीय वर्ष तक 80 हजार बहाली पूरा करेंगे- बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगीकई योजनाएं शुरू- 15 मोबाइल एप शुरू किये गये- विधि पोर्टल और रांची नगर निगम के पोर्टल की शुरुआत- डीलक्स बसों का परमिट दिया गया- पांच स्थानों पर ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना- मुख्यमंत्री जन वन व टेली मेडिसिन योजना- मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना- ग्रामीण महिलाओं के लिए दुधारू गाय वितरण कार्यक्रमपुरस्कार व सम्मान- झारखंड / वनांचल आंदोलनकारियों को सम्मान – उत्कृष्ट सेवा के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों, एएनएम व सहिया को पुरस्कार- तीन वन प्रबंधन समितियों, 10 उत्कृष्ट मत्स्य कृषक, जिलों से चयनित कला टीम, आपदा बचाव में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों, दो स्वयं सहायता समूहों, पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को पुरस्कार- उड़ान कार्यक्रम के छह व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारनियुक्ति पत्र का वितरण- नव नियुक्त चिकित्सकों व शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र- कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को मिला टैब- छात्राओं के बीच विद्यालय कीट का वितरणपरिसंपत्ति का वितरण- एलइडी आधारित सोलर स्टडी लैंप का नि:शुल्क वितरण- नि:शक्तों के बीच उपकरण, पांच स्वयं सहायता समूहों को एक-एक लाख रुपये- बेरोजगार युवक -युवतियों के बीच दो-दो लाख का उपकरण- 10 जिलों में 10 वन अधिकार पट्टों का वितरण- आंगनबाड़ी केंद्रों को डीबीटी के माध्यम से साइकिल का वितरण- खाद्य निगम में लगाने के लिए डिजिटल वजन मशीन का वितरण- गोदाम प्रबंधकों को टैब दिया गयासांस्कृतिक समारोह भी हुआ-झारखंडी और बाहर के कलाकारों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रमकौन-कौन थे मौजूदराज्यपाल द्रौपदी मुरमू, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, आलाधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोगब्यूरो प्रमुखरांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का सपना पूरा करेंगे़ झारखंड में अपार संभावनाएं है़ं 10 वर्षों में झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा़ झारखंड को स्वालंबी, समृद्ध और विकसित राज्य बनाने का सपना लोग देख रहे है़ं वह इस सपने काे पूरा करेंगे़ अतीत के उज्ज्वल पल से प्ररेणा लेकर भविष्य का निर्माण करेंगे़ मुख्यमंत्री रविवार को झारखंड के स्थापना दिवस पर मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में बोल रहे थे़लोगों की इच्छा पूरी करूंगामुख्यमंत्री ने कहा : मैं शासन करने नहीं, सेवा करने आया हू़ं मुख्यमंत्री का पद सुशोभित करने नहीं आया हू़ं राज्य की सवा तीन करोड़ जनता मेरे लिए राम-सीता है़ं मैं रघुवर का दास हनुमान की तरह सेवा करनेवाला हू़ं झारखंड आज जवानी की दहलीज पर खड़ा है़ इसकी देख-रेख और दिशा देनेवाले की जरूरत है़ लोग काम करनेवाली सरकार की इच्छा रखते है़ं मैं लोगों की इस इच्छा को पूरा करूंगा़ पिछले 14 वर्षों में झारखंड राजनीतिक अस्थिरता के कारण विकास नहीं कर पाया़कानून को लोगों का सहायक बनाया जायेगामुख्यमंत्री ने कहा : मैं झारखंड की जनता को नमन करता हू़ं भाजपा के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत दिया़ अब झारखंड को संवारने की जरूरत है़ मैंने विधानसभा के बजट सत्र में जो वादा किया था, उसे आज पूरा किया़ सरकार योजनाओं में बिचौलियों की भूमिका समाप्त करेगी़ कंप्यूटर, इंटरनेट को स्कूल-स्कूल तक पहुंचायेंगे़ कानून को लोगों का सहायक बनाया जा रहा है़ कानून रास्ता रोकनेवाला नहीं, सुगम बनानेवाला होना चाहिए़ उन्होंने कहा : सरकार ने नीतियों-कानून में बदलाव किया है़ टीम वर्क पर काम हुआ है़ विकास की प्रक्रिया तीव्र की गयी है़क्षेत्रीय और सामाजिक असंतुलन दूर होगामुख्यमंत्री ने कहा : क्षेत्रीय और सामाजिक असंतुलन को दूर किया जायेगा़ सामाजिक न्याय के साथ समरसता के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे़ आनेवाले समय में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज होगा़ हम पारदर्शी और साफ-सुथरी सरकार देना चाहते है़ं उन्होंने कहा : राज्य में 80 हजार रिक्तियां भरने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है़ रिक्तियां भरी भी गयी है़ं वित्तीय वर्ष तक यह काम पूरा हो जायेगा़ 2019 तक झारखंड को पावर हब बनाने का लक्ष्य पूरा किया जायेगा़ मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां और कार्य योजना बतायी़ विकास के सपने को पूरा करने में लोगों का सहयोग मांगा़
BREAKING NEWS
समृद्ध व विकसित झारखंड का सपना पूरा करेंगे —–सिटी के लिए
समृद्ध व विकसित झारखंड का सपना पूरा करेंगे —–सिटी के लिए स्थापना दिवस समारोह़ मोरहाबादी मैदान में हुआ मुख्य समारोह, बोले मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने कहा- शासन करने नहीं, सेवा करने आया हूं-अगले वित्तीय वर्ष तक 80 हजार बहाली पूरा करेंगे- बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगीकई योजनाएं शुरू- 15 मोबाइल एप शुरू किये गये- विधि पोर्टल और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement