13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए हाहाकार झूठ बोल रहे अधिकारी

हटिया के कार्यपालक अभियंता का दावा: नहीं हो रही राशनिंग रांची : हटिया डैम से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण शहर के बड़े हिस्से में हाहाकार की स्थिति है. हरमू, डोरंडा, हिनू व धुर्वा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दीवाली के दिन भी पानी की सप्लाई नहीं की गयी. अब छठ […]

हटिया के कार्यपालक अभियंता का दावा: नहीं हो रही राशनिंग
रांची : हटिया डैम से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण शहर के बड़े हिस्से में हाहाकार की स्थिति है. हरमू, डोरंडा, हिनू व धुर्वा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दीवाली के दिन भी पानी की सप्लाई नहीं की गयी. अब छठ महापर्व में भी पानी की कमी की आशंका से लोग डरे हुये हैं.
शनिवार को भी हटिया डैम से पानी की सप्लाई नहीं की गयी. इधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का दावा है कि त्योहार के मद्देनजर पानी की राशनिंग नहीं की जा रही है. 11 नवंबर से बिना राशनिंग के पानी की सप्लाई की जा रही है. दीवाली के दिन भी पानी की नियमित सप्लाई की गयी.
मालूम हो कि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने त्योहारों के मद्दनेजर 12 नवंबर को छोड़ कर 17 नवंबर तक रोज पानी की सप्लाई का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी झूठा दावा कर रहे हैं.पानी की अनियमित सप्लाई की जा रही है.
डेड हैं चापाकल : एचइसी क्षेत्र में नगर निगम के छह वार्ड हैं. राशनिंग के कारण यहां के लोग पूरी तरह से चापाकलों पर आश्रित हाे गये हैं. परंतु ये चापाकल भी खराब पड़े हुए हैं. इन छह वार्डों में 208 चापाकल हैं, उसमें से 115 चापाकलों से पानी नहीं मिलता़
त्योहार के मद्दनेजर पानी की राशनिंग बंद है. एक-दो दिन पानी की अनियमित सप्लाई जरूर हुई है, लेकिन पानी रोज दिया गया है. पानी सप्लाई नहीं होने की कोई सूचना विभाग के पास नहीं है.
केके वर्मा, कार्यपालक अभियंता, हटिया डिवीजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें