Advertisement
सड़क दुर्घटना में फादर पौलुस नाग की मौत
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के संत अगस्तीन मध्य विद्यालय कंपाउंड निवासी फादर रेव पौलुस नाग (55) की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना शनिवार दोपहर को हुई. जानकारी के अनुसार फादर तिरला से मनोहरपुर मोपेड से आ रहे थे. मनोहरपुर-आनंदपुर सड़क मार्ग के तिरला चौक के समीप फादर को तेज गति से आ […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के संत अगस्तीन मध्य विद्यालय कंपाउंड निवासी फादर रेव पौलुस नाग (55) की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना शनिवार दोपहर को हुई. जानकारी के अनुसार फादर तिरला से मनोहरपुर मोपेड से आ रहे थे.
मनोहरपुर-आनंदपुर सड़क मार्ग के तिरला चौक के समीप फादर को तेज गति से आ रही लाल रंग की कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. कार मनोहरपुर से आनंदपुर की ओर जा रही थी.
जिसमें रेंगालबेड़ा निवासी दीपक महतो एवं आनंदपुर के तेतुलडीह निवासी आजूब गुड़िया सवार थे. घटना के बाद टाटा मैजिक में सवार युवकों ने घायल पौलुस नाग को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया.अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने पौलुस को मृत घोषित कर दिया. पौलुस को अस्पताल पहुंचाने के बाद कार में सवार रेंगालबेड़ा निवासी दीपक महतो मौके से फरार हो गया. दूसरी ओर, मनोहरपुर थाना के सहायक अवर निरिक्षक गजेंद्र तिवारी, सुनिल कुमार ने अस्पताल पहुंच कर आनंदपुर निवासी आजूब गुड़िया का बयान लेकर मामला दर्ज कर फादर के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए चाईबासा भेज दिया है. आजूब को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.
बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे लोग
पूर्व में संत अगस्तीन चर्च के फादर रहे रेव्य पौलुस नाग की दुर्घटना की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में क्रिश्चयन समुदाय के महिला-पुरुष व अन्य लोग अस्पताल पहुंचे.
चालक को लेकर संदेह की स्थिति
कार में सवार आजूब गुड़िया ने पुलिस को बताया कि वाहन को रेंगालबेड़ा निवासी दीपक महतो चला रहा था, जबकि मौके पर उपस्थित कई लोगों ने आजूब को वाहन चलाते हुए देखा था. हालांकि दीपक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement