एइआरबी को रिम्स ने भेजा ब्यौरासंवाददाता, रांचीरिम्स प्रबंधन ने एक्स-रे, सीटी स्कैन एवं कैथ लैब के लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू दी है. रिम्स द्वारा एटोमिक एनर्जी रेगुलेट्री बोर्ड (एइआरबी) को पूरा ब्यौरा भेजा गया है. इएआरबी को ऑनलाइन आवेदन किया गया है. आवेदन के माध्यम से रेडियोलॉजी व कैथलैब में चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टॉफ एवं आधारभूत संरचना की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. जानकारी के अनुसार आवेदन के हिसाब से एइआरबी रिम्स प्रबंधन को शीघ्र जांच की अनुमति देगा.क्रेन से रखी जायेगी एक्स-रे मशीनरिम्स ने एमसीआइ के निर्देश पर तीन एक्स-रे मशीन मंगवायी है. दो बड़ी एक्स-रे मशीन व एक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आयी है. पोर्टेबल एक्स-रे मशीन को जांच विंग में भेज दिया गया है, लेकिन दो मशीन को वहां भेजना मुश्किल हो गया है. दाेनों मशीन को वहां स्थापित करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि भी आये. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि क्रेन से मशीन को रखा जायेगा. इसके लिए अधीक्षक कार्यालय के प्रवेश द्वार के भवन में लगे शीशा एवं ग्रील को तोड़ा जायेगा. कोट:::एइआरबी को ऑनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया गया है. जिन विभाग की जांच मशीन को सील किया गया एवं चेतावनी दी गयी है, उस विभाग का पूरा ब्योरा भेजा गया है. शीघ्र ही वहां से जांच की अनुमति मिल जायेगी.डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक रिम्स\\\\B
BREAKING NEWS
एइआरबी को रम्सि ने भेजा ब्यौरा
एइआरबी को रिम्स ने भेजा ब्यौरासंवाददाता, रांचीरिम्स प्रबंधन ने एक्स-रे, सीटी स्कैन एवं कैथ लैब के लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू दी है. रिम्स द्वारा एटोमिक एनर्जी रेगुलेट्री बोर्ड (एइआरबी) को पूरा ब्यौरा भेजा गया है. इएआरबी को ऑनलाइन आवेदन किया गया है. आवेदन के माध्यम से रेडियोलॉजी व कैथलैब में चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टॉफ एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement