रांची: रांची पुलिस की हालिया कार्रवाइयों से लोगों के मन में यह विश्वास मजबूत हुआ है कि रांची सुरक्षित है. यहां के लोग सुरक्षित हैं. रांची पुलिस में वह काबिलीयत व दम-खम है, जो समय रहते हालात को ठीक कर दे. बात आनंद ज्वेलर्स से चोरी गये गहनों की बरामदगी की हो या फिर पटना सीरियल ब्लास्ट के बाद पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाइयों की. बिना किसी बड़े विवाद में पड़े पुलिस ने सफलताएं हासिल की. इसके लिए रांची पुलिस प्रशंसा का पात्र है.
चार नवंबर की शाम पुलिस ने आतंकियों द्वारा छिपा कर रखे गये नौ टाइम बम को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है.
इस तरह की सफलताएं यूं ही किस्मत के भरोसे नहीं मिलती. इसके लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों को दिन-रात काम करना पड़ा है. हर सूचना पर पुलिस अफसरों को त्वरित पहल करनी पड़ती है. एसएसपी साकेत कुमार सिंह और उनकी टीम ने यह सब काम किया. यही कारण है कि आज की तारीख में पुलिस इंडियन मुजाहिदीन का नेटवर्क तोड़ने में सफल हो रही है.