अधिकारियों ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण कियाअमित दास तसवीर देंगे-अपर बाजार में कुछ दुकानें सड़क पर सजी पायी गयी-मेन रोड में नहीं मिली सड़क पर दुकानवरीय संवाददाता रांचीजिला प्रशासन ने सड़क पर व खुले में पटाखे की बिक्री पर रोक लगा रखी है. इस आदेश का अनुपालन शहर में पटाखा विक्रेता कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए दो अधिकारियों का दल सोमवार की देर रात शहर में निरीक्षण के लिए निकले़ कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार व शालिनी विजय ने शहर के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया़ राजेश कुमार ने अपर बाजार इलाकों में लगे पटाखे की दुकानों काे देखा़ निरीक्षण के दौरान अपर बाजार में कई दुकानें सड़क पर सजी दिखीं, जिन्हें चेतावनी दी गयी़ अधिकारियों ने दुकानों को हटाने के लिए एक घंटे का समय दिया. कहा: पटाखे की दुकानों को अंदर ले जायें, नहीं तो पटाखे जब्त किये जायेंगे. शालिनी विजय ने मेन रोड, सर्जना चौक, रोस्पा टावर, चर्च कांप्लेक्स के आसपास इलाकों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्हें कहीं भी सड़क पर पटाखे की दुकानें नहीं दिखी़ सर्जना चाैक के पास एक दुकान लगी पायी गयी, जिसके पास लाइसेंस भी था़ अपर बाजार में करीब 14 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जहां सभी लाइसेंसी दुकानदारों को जयपाल सिंह स्टेडियम में दुकान लगाने की सलाह दी गयी़
BREAKING NEWS
अधिकारियों ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया
अधिकारियों ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण कियाअमित दास तसवीर देंगे-अपर बाजार में कुछ दुकानें सड़क पर सजी पायी गयी-मेन रोड में नहीं मिली सड़क पर दुकानवरीय संवाददाता रांचीजिला प्रशासन ने सड़क पर व खुले में पटाखे की बिक्री पर रोक लगा रखी है. इस आदेश का अनुपालन शहर में पटाखा विक्रेता कर रहे हैं या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement