रांची: झारखंड से बिहार जाकर चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों में से चार की बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हुई है. रांची के रातू रोड के रहनेवाले व्यवसायी अमित कुमार टुन्ना ने सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा से अपना परचम लहराया है. वह वहां कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के मोहित लाल प्रसाद को 22856 वोट से पराजित किया. वहीं रांची के ही सुनील चौधरी जदयू के टिकट पर बेनीपुर से जीते हैं.
उन्होंने भाजपा के गोपालजी ठाकुर को 26443 वोट से पराजित किया. वह कशिश डेवलपर्स आैर कशीश टीवी के संचालक हैं.मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह झारखंड में मजदूर यूनियन से जुड़े हुए थे. उन्होंने धुर्वा स्थित एचइसी सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की थी. बनियापुर से भी वह विधायक रह चुके हैं. इस बार उन्होंने जदयू के टिकट पर एकमा से चुनाव लड़ा था.
इसमें उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कामेश्वर सिंह को हराया. जदयू के टिकट पर फुलवारी सुरक्षित सीट से जीतने वाले श्याम रजक भी लंबे समय तक झारखंड में रहे हैं. वह सुबोधकांत सहाय के काफी करीब थे. यहां उन्होंने छात्र राजनीति भी की है. जनता पार्टी के समय वह सुबोधकांत के साथ रांची में राजनीति करते थे. काफी समय तक वह डोरंडा में वन विभाग के क्वार्टर में रहे. राजद बनने के बाद वह बिहार चले गये थे. वहां चुनाव जीतने के बाद वह मंत्री भी बने.