रांची : विधानसभा में पूर्व विधायकों को सम्मानित करने की परंपरा अगले वर्ष के बाद खत्म हो जायेगी़ राज्य गठन के बाद के पूर्व विधायकों को विधानसभा सम्मानित नहीं करेगी़ एकीकृत बिहार में वर्ष 2000 तक विधायक रहे पूर्व जनप्रतिनिधियों को ही सम्मानित किया जायेगा़. इस बार विधानसभा की 15 वीं वर्षगांठ के मौके पर वर्ष 1990 से 95 तक के पूर्व विधायकों को सम्मानित किया जा रहा है़ . अगले वर्ष 1995 से 2000 तक के पूर्व विधायक सम्मानित होंगे़ वर्तमान विधानसभा में भी एकीकृत बिहार के समय के कई विधायक है़ं.
सम्मानित होंगे 30 पूर्व विधायक: वर्ष 1990-95 के 30 पूर्व विधायकों को विधानसभा के स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया जा रहा है़ इसमें 29 लोग एकीकृत बिहार में विधायक थे़ वहीं एक पूर्व विधान पार्षद बद्री नारायण लाल को सम्मानित किया जा रहा है़.
उत्कृष्ट विधायक चयन की परंपरा जारी रहेगी
विधानसभा से हर वर्ष उत्कृष्ट विधायक का चयन होता है़ विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विधायकों को सम्मानित किया जाता रहा है़ अब तक 12 उत्कृष्ट विधायकों का चयन हो चुका है़ पूर्व विधायकों को सम्मानित करने की परंपरा अगले वर्ष बाद समाप्त होगी, लेकिन उत्कृष्ट विधायक चयन की परंपरा जारी रहेगी़ हर वर्ष एक उत्कृष्ट विधायक का चयन होगा़ पिछले स्थापना दिवस के मौके पर लोबिन हेंब्रम उत्कृष्ट विधायक चुने गये थे़