रांची: चुटिया थाने में अतुल कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति ने अपने अपहरण का प्रयास करने के मामले में जैप के सिपाही सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपहरण का प्रयास का आरोप सिपाही कन्हैया प्रसाद, जितेंद्र सिंह व एक युवक लगा है. पुलिस जांच में जुट गयी है. आरंभिक जांच में जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार घटना के पीछे रुपये का विवाद है. अतुल हजारीबाग के पदमा का रहनेवाला है. वह घटना की जानकारी देने सबसे पहले लोअर बाजार थाना पहुंचा था.
अतुल को तीन-चार घंटे तक थाने में बैठा कर वहां के थानेदार ललन ठाकुर मामले की जानकारी ली. आरोपियों को भी थाना बुलाया गया. उसके बाद मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. बाद में उन्हेंने घटनास्थल बरनाबस अस्पाल के समीप दिखाते हुए जानकारी चुटिया पुलिस को दी. चुटिया पुलिस को लोअर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष समझौता करना चाहते हैं, लेकिन चुटिया थाना पहुंचने पर अतुल मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी.
अतुल मिश्रा के अनुसार वह तीन नवंबर को रांची आया हुआ था. इसी दौरान उसे तीन लेागों ने मिल कर जबरन उसे गाड़ी पर बैठा लिया. इसके बाद उसे हजारीबाग ले गये. वहां जबरन उसे पेपर पर हस्ताक्षर करने का दबाव दिया गया, लेकिन तब तक वहां पुलिस पहुंच गयी और वह बच गया.